जालंधर: छात्रों के बीच लेखन, साहित्य और कला के प्रति अभिरुचि को बढ़ावा देने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधों अधीन चल रहे माता गुजरी खालसा कॉलेज, करतारपुर में प्रतिभा खोज मुकाबला करवाया गया, जिनके तहत शब्द, भाषण, कविता, लोकगीत, रंगोली, पोस्टर, कार्टून, फुलकारी, ऑन द स्पॉट पेंटिग, वाद-विवाद, फोटोग्राफी आदि के मुकाबले करवाए गए. इन मुकाबलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. छात्र प्रोत्साहित हों इसके लिए विजेताओं की भी घोषणा की गई. इस मौके पर कालेज के प्रधानाध्यापक डा. हरमनदीप सिंह गिल, डा. अमनदीप हीरा, प्रो. सुचेता रानी, प्रो. कमलेश रानी, डा. कमलजीत सिंह, प्रो. रंजीत सिंह, प्रो. सुखवीर रूबी, प्रो. सुरभि पंडित, प्रो. सोनिया, प्रो. राजविंदर कौर, प्रो. रुचि, प्रो. राजबीर सिंह, प्रो. गुरसिमरन पाल, प्रो. वरिंदर कौर, प्रो. रमनदीप कौर आदि मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में भाषण, ऑन द स्पॉट पेंटिग व बहस के मुकाबले में जसमीत कौर, कविता में नीति, गीत में खुशदीप कौर, रंगोली में सोनमदीप कौर, पोस्टर मेकिंग में नितिनजीत कौर, फुलकारी में किरनदीप कौर, फोटोग्राफी में अर्शदीप सिंह, कार्टूनिंग में किरनप्रीत कौर, कोलाज मेकिंग में विपनदीप कौर, स्किट में अरजनप्रीत सिंह, ग्रुप डांस में सुखजिदर सिंह, वाद-विवाद में जसमीत कौर, गीत-गजल में जसप्रीत सिंह, पहरावा प्रदर्शनी में किरनदीप कौर ने पहला स्थान पाया. मंच संचालन प्रोफेसर रुचि ने किया. छात्रों के उत्साह को देखते हुए कॉलेज प्रबंधकों ने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर कराए जाएंगे, ताकि छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन के साथ लेखन, साहित्य और कला में अभिरुचि बढ़े और उनका बहुमुखी विकास हो.