सीहोरः ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका ने अपने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कथा सम्मान तथा शिवना प्रकाशन ने अपने कथा-कविता सम्मान घोषित कर दिए हैं. संयोजक पंकज सुबीर ने बताया कि 'ढींगरा फैमिली फाउंडेशन लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान' हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार इंग्लैंड में रहने वाले तेजेन्द्र शर्मा को प्रदान किया जाएगा. सम्मान के तहत इक्यावन हज़ार रुपए राशि तथा सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा. वहीं 'ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय कथा सम्मान' उपन्यास विधा में वरिष्ठ साहित्यकार रणेंद्र को राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित उनके उपन्यास 'गूँगी रुलाई का कोरस' हेतु तथा कथेतर विधा में उमेश पंत को सार्थक प्रकाशन से प्रकाशित उनके यात्रा संस्मरण 'दूर, दुर्गम, दुरुस्त' हेतु प्रदान किए जाएंगे. दोनों सम्मानित रचनाकारों को इकतीस हज़ार रुपए की सम्मान राशि तथा सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा.
शिवना सम्मानों की चयन समिति के संयोजक नीरज गोस्वामी ने बताया कि 'अंतर्राष्ट्रीय शिवना कथा सम्मान' हिन्दी की चर्चित लेखिका लक्ष्मी शर्मा को शिवना से ही प्रकाशित उनके उपन्यास 'स्वर्ग का अंतिम उतार' के लिए, 'अंतर्राष्ट्रीय शिवना कविता सम्मान' शायर इरशाद ख़ान सिकंदर को राजपाल एण्ड संस से प्रकाशित उनके ग़ज़ल संग्रह 'आँसुओं का तर्जुमा' के लिए प्रदान किया जाएगा. दोनों सम्मानित रचनाकारों को इकतीस हज़ार रुपए की सम्मान राशि तथा सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा. 'शिवना अंतर्राष्ट्रीय कृति सम्मान' शिवना प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक 'साँची दानं' के लिए मोतीलाल आलमचन्द्र को प्रदान किया जाएगा, सम्मान के तहत ग्यारह हज़ार रुपए सम्मान राशि तथा सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा. याद रहे कि ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका तथा शिवना प्रकाशन द्वारा हर वर्ष साहित्य सम्मान प्रदान किए जाते हैं. ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका का यह पांचवा जबकि शिवना सम्मान का यह दूसरा वर्ष है.