भोपाल: प्रमुख समकालीन आलोचक, कवि-कथाकार एवं संपादक डॉ निरंजन श्रोत्रिय को भोपाल के हिंदी भवन में कवि राजेश जोशी के द्वारा प्रथम 'सृजन पक्ष सम्मान-2019' से सम्मानित किया गया. यह सम्मान साहित्यिक समूह 'सृजन पक्ष' द्वारा अपने चौथे वार्षिकोत्सव के अवसर पर दिया गया. याद रहे कि जीवन और साहित्य के प्रगतिशील मूल्यों में आस्था रखने वाले निरंजन श्रोत्रिय का जन्म 17 नवंबर 1960 को उज्जैन में हुआ था. 1987 में प्रकाशित अपने कहानी-संग्रह 'उनके बीच का जहर तथा अन्य कहानियां' से उन्होंने कथा जगत में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई और फिर कविता की तरफ मुड़ गए. साल 2002 में उनका कविता-संग्रह 'जहां से जन्म लेते हैं पंख' प्रकाशित हुआ. 
गुना में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष रहे निरंजन श्रोत्रिय ने कहानियां, कविताएं, आलोचना तथा निबंध लिखने के साथ ही नव साक्षरों के लिए पर्यावरण पर पुस्तक भी लिखी. 'सृजन पक्ष' द्वारा आयोजित उनके इस सम्मान समारोह में कवि राजेश जोशी के अतिरिक्त जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश त्रिपाठी, आलोचक बजरंग बिहारी, देवीलाल पाटीदार, राग तैलंग, जलेस के प्रदेश सचिव मनोज कुलकर्णी, साहित्यकार महेन्द्र गगन, डॉ राकेश पाठक, मुकेश नेमा, रामकिशोर मेहता, प्रभा मजुमदार, कांता रॉय, रक्षा दुबे, अपना शर्मा, अनुराग तिवारी, निर्भय त्रिगुण सहित सृजन पक्ष के कई शुभेच्छु मौजूद रहे. इस अवसर पर उपस्थित रचनाकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ भी किया.