नई दिल्लीः अपनी भाषा हिंदी को समृद्ध और मजबूत करने के लिए दैनिक जागरण की अनूठी पहल 'हिंदी हैं हम' अभियान का मासिक कार्यक्रम 'दैनिक जागरण सान्निध्य' अपने पूरे दमखम के साथ राजधानी दिल्ली के साहित्य अकादमी सभागार रविंद्र भवन में 3 नवंबर को सायं 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित हो रहा है. सभी साहित्यप्रेमियों और लेखकों के लिए खुला यह आयोजन यों तो हर महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित होता है, पर दीवाली और छठ जैसे महापर्व की व्यस्तता को देखते हुए इस बार पहले शनिवार को ही आयोजित हो रहा. यह 'दैनिक जागरण सान्निध्य' का तीसरा आयोजन है और हर बार की तरह इस बार भी यह दो सत्रों में विभाजित है. पर इस बार का कार्यक्रम कई वजहों से खास है. इस बार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जागरण हिंदी बेस्ट सेलर सूची ( जुलाई-सितंबर) का अनावरण और संवादी 2018 के कार्यक्रम की घोषणा है.
खास बात यह भी कि सान्निध्य कार्यक्रम का पहला सत्र भी इसी विषय पर होगा. यह सत्र 'जागरण बेस्ट सेलर सूची का अनावरण और परिचर्चा' के लिए समर्पित है, जिसमें वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के चेयरमैन प्रो बल्देवभाई शर्मा, साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी और केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक डॉ. नंदकिशोर पांडे अपने विचार रखेंगे. सान्निध्य का दूसरा सत्र 'स्त्री, धर्म और लोकाचार' को समर्पित है, जिसमें वरिष्ठ कथाकार मैत्रेयी पुष्पा, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुधा सिंह और साध्वी जया भारती भाग लेंगी. इस सत्र का संचालन कथाकार सोनाली मिश्र करेंगी. याद रहे कि दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम काफी सफल है और अपने लाइव प्रसारण के चलते देशभर में देखा जाता है. यह बैठकी के दौर को जिंदा रखने की दैनिक जागरण की मुहिम का एक हिस्सा है, जिसमें कला, साहित्य, संस्कृत, समाज और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर संबंधित क्षेत्र के दिग्गज रचनाकार, विशेषज्ञ विचारक श्रोताओं के समक्ष अपनी बात रखते हैं.