उज्जैन: विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपना दो दिवसीय 22 वां सारस्वत सम्मान समारोह मनाया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गाजीपुर जनपद के शेरपुर निवासी गोपाल जी राय को उनके तीन दशक की पत्रकारीय व साहित्यिक अवदान के लिए 'विद्यासागर सम्मान' से विभूषित किया गया.   विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ द्वारा सृजन, शिक्षा, साहित्य, कला, समाज आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य के लिए दी जाने वाली यह प्रतिष्ठित मानद सम्मानोपाधि है. गोपाल जी राय वर्तमान समय में नई दिल्ली स्थित सूचना मंत्रालय के लोक संपर्क और संचार ब्यूरो में वरिष्ठ अधिकारी हैं.
गोपाल जी राय ने साहित्य लेखन, पत्रकारिता और विज्ञापन के क्षेत्र में पिछले तीन  दशक से विभिन्न आयामों को लेकर काम किया है. उनके राजनीतिक एवं साहित्यिक विषयों पर आधारित मौलिक आलेख देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होते रहें हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और भूलेबिसरे साहित्यिक मनीषियों की स्मृति को संरक्षित करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं. विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलाधिपति सुमन जी भाई, अधिष्ठाता डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा 'अरुण', कुलसचिव देवेन्द्र नाथ साह, कुलानुशासक आचार्य चन्द्र शेखर शास्त्री के हाथों गोपाल जी राय को यह सम्मान प्रदान किया गया.