प्रयागराजः इस समारोह की घोषणा काफी पहले से हो चुकी थी, इसलिए इसे लेकर साहित्यकारों का उत्साह देखते ही बना. साहित्य के क्षेत्र में काम कर रही स्थानीय संस्था 'गुफ़्तगू' ने धूमनगंज स्थित अनंतराज गार्डेन में 'साहित्य समारोह-2019' के नाम से एक आयोजन किया. जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी ने शिरकत की. गुफ्तगू के मीडिया प्रभारी डॉ. राम लखन चौरसिया का कहना था कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर मुनव्वर राणा को करनी थी, पर वे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते शामिल नहीं हो सके. इस अवसर पर 'गुफ़्तगू' के 'महिला ग़ज़ल विशेषांक' और हरिराम मिश्र की किताब 'माटी क अहक चिरई क चहक' का विमोचन भी किया गया. समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को मुनेश्वर मिश्र, इम्तियाज अहमद गाजी, इकबाल दानिश, डॉ राकेश मिश्र 'तूफ़ान', शिव कुमार राय, नरेश कुमार महारानी आदि ने संबोधित किया. संचालन मनमोहन सिंह तन्हा ने किया.
कार्यक्रम के दौरान कई बड़े नामों पर सम्मान प्रदान किए गए. अकबर इलाहाबादी सम्मान बुद्धिसेन शर्मा को मिला तो सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान सऊदी अरब के इफ़्फ़त ज़हरा रिज़वी, नेपाल की पूजा बहार और भारत की सुमय्या राणा ग़ज़ल, नमिता राकेश, अंजु सिंह गेसू, वीना श्रीवास्तव, नजमा नाहिद अंसारी, उर्वशी अग्रवाल उर्वी, स्वधा रवींद्र उत्कर्षिता, सुमन ढींगरा दुग्गल और शिबली सना को दिया गया. बेकल उत्साही सम्मान से सम्मानित होने वालों में नय्यर आक़िल-मरणोपरांत, अरुण आदित्य, , कैप्टन जैनुल आबेदीन ख़ान, फरहत अली खान, उबैदुर्रहमान सिद्दीक़ी, रचना सक्सेना, अख़्तर अज़ीज़ और डॉ. राम लखन चौरसिया शामिल थे. इनके अलावा शकीला सहर, पारो चौधरी, कुमारी निधि चौधरी, मधुबाला और अदिति मिश्रा को सीमा अपराजिता सम्मान प्रदान किया गया.