नई दिल्ली: दैनिक जागरण ‘हिंदी हैं हम’ के अंतर्गत हिंदी के गीतों की परंपरा का उत्सव मना रहा है, वसंतोत्सव। वसंत के इस उत्सव में गायकों और नृत्यांगनाओं की खास प्रस्तुति ‘हिंदी हैं हम’ के फेसबुक पेज (/BhashaSeJudiye) पर रविवार दोपहर 2 बजे से होगी। मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित वसंतोत्सव पंडित बिरजू महाराज की याद में है। वसंतोत्सव का आरंभ पंडित साजन मिश्रा और शिंजिनी कुलकर्णी के संवाद से होगा। इसमें पंडित साजन मिश्रा अपने पुत्र स्वरांश मिश्रा के साथ वसंत के गीतों को स्वर देंगे और शिंजिनी अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगी।  दूसरे सत्र में गायिका विद्या शाह और कवि लेखक यतीन्द्र मिश्र का संवाद होगा। अगले सत्र में प्रख्यात लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का गायन सुन सकते हैं और जान सकते हैं लोकगीतों में वसंत के स्वर किस तरह के हैं। चौथा सत्र मशहूर गायिका सुनंदा शर्मा और पांचवां सत्र लोक गायिका मालिनी अवस्थी के साथ होगा। मालिनी अवस्थी रागों और ऋतुओं के बारे में भी कई दिलचस्प बातें करने वाली हैं।  कार्यक्रम का समापन प्रख्यात नृत्यांगना डोना गांगुली की प्रस्तुति से होगा।

वसंतोत्सव में हिंदी के वरिष्ठ कवियों की कविताओं का पाठ अलग अलग शहरों की अहसास वूमन करेंगी । प्रभा खेतान फाउंडेशन से जुड़ी अहसास वूमन अलग-अलग शहरों में संस्कृति को मजबूत करने का काम करती हैं।सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता का पाठ देहरादून की पूजा मारवाह और हरिवंश राय बच्चन की कविता का पाठ बिलासपुर की गरिमा तिवारी करेंगी। लखनऊ की कनक रेखा चौहान गोपाल दास नीरज की कविता तो भुवनेश्वर की वेदुला रामलक्ष्मी केदारनाथ अग्रवाल की वसंत पर लिखी कविता सुनाएंगीं। हफीज जालंधरी की नज्म सुनाएंगी पटना की अन्विता प्रधान और सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता ‘वीरों का कैसा हो वसंत’ का पाठ करेंगी लखनऊ की दीपा मिश्रा। पूरे कार्यक्रम की सूत्रधार हैं अपरा कुच्छल । गौरतलब है कि ‘हिंदी हैं हम’ दैनिक जागरण का अपनी भाषा को समृद्ध करने का उपक्रम है।