नई दिल्लीः हिंदी अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष के तौर पर हाल ही में कार्यभार संभालनेवाले वरिष्ठ कवि और पत्रकार विष्णु खरे के गंभीर रूप से बीमार होने के चलते राजधानी के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर है. उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार आज जब हिंदी अकादमी की गाड़ी उन्हें लेने उनके घर पहुंची, तो उन्हें बिना लिए वहां से खाली लौट गई. सचिव ने फोन करके पता किया तो उनके बीमार होने की सूचना मिली, जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस समय गहन चिकित्सा कक्ष में उनका इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में ब्रेम हेमरेज की बात सामने आई है लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आईसीयू में उनका टे,्ट आदि किया जा रहा है।
उनको इसी साल जून में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया गया था.
साल 1940 में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जन्में खरे ने एक पत्रकार के साथ-साथ एक सफल कवि के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. कविता, आलोचना और पत्रकारिता के अलावा सिनेमा खरे का प्रिय विषय रहा है. उन्होंने साहित्य अकादमी के अलावा चेकोस्लोवाकिया में भी नौकरी की और राजधानी से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र समूह के कई संस्करणों के संपादक भी रहे. एक शिक्षक, सरकारी मुलाजिम, सफल पत्रकार संपादक, कवि और आलोचक के रूप में उन्होंने बहुतेरे बार सत्ता और सक्षम तबके से संघर्ष किया और बहुधा विजय हासिल की. उनकी बीमारी की खबर सुन कर साहित्य और पत्रकारिता जगत दुखी है और सोशल मीडिया पर लोग उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.