खंडवाः राष्ट्रपिता को उनकी पुण्यतिथि पर पूरी दुनिया याद करती है, पर राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी को वह मान नहीं मिलता. फिर भी खंडवा इसका अपवाद है. यहां राष्ट्रपिता और राष्ट्र कवि दोनों को जगह-जगह याद किया गया. स्थानीय तीन पुलिया स्थित कार्यक्रम स्थल पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी पहुंचे और माल्यार्पण कर राष्ट्रकवि को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पत्रकार संघ के सदस्यों ने पं माखनलाल चतुर्वेदी की आदमकद प्रतिमा लगाने व उनकी धरोहर वस्तुओं के लिए संग्रहालय बनाने की मांग की. इस पर सांसद ने कहा पं माखनलाल चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के साथ ही साहित्य, लेखन व स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. उनके परिवार द्वारा वस्तुएं संभालकर रखी गई हैं. वे उनसे जुड़ी वस्तुओं और यादों को संरक्षित करने के लिए संग्रहालय बनाने और इसके लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम से चर्चा करेंगे. इसके लिए आवश्यक धनराशि को लेकर भी मदद की जाएगी, ताकि आम लोग और युवा पीढ़ी उन सभी वस्तुओं व पुस्तकों को देख सके. प्रतिमा स्थल पर सामाजिक संस्थाओं के साथ ही कर्मवीर विद्यापीठ के विद्यार्थी व पत्रकार संघ के सदस्यों ने भी माल्यार्पण किया.
उधर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार और पद्मभूषण से सम्मानित पं माखनलाल चतुर्वेदी को पुण्यतिथि पर नमन किया. बघेल ने कहा कि माखनलाल जी ने अपनी प्रभावशाली लेखनी से लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया और उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया. आजादी की लड़ाई के दौरान वे कई बार जेल गए. उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देश भक्ति का अनूठा संगम दिखाई देता है. उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में लिखी गई लोकप्रिय रचना 'पुष्प की अभिलाषा' इसका सुंदर उदाहरण है. बघेल ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी का साहित्य और देश के लिए उनका अमूल्य योगदान लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. खंडवा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. दोनों महापुरुषों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने कुछ मिनट मौन रखा. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों कार्यालय परिसर में एक-एक पौधा रोपने के लिए निर्देश भी दिए. नगर निगम चौराहे के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर नगर निगम के अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. संस्था के प्राचार्य डॉ मुकेश जैन ने बताया इस कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक स्टाफ, कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी शामिल थे