नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने नीति अयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल की उपस्थिति में वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 'कोविड-19 उद्योग के लिए सुरक्षित कार्यस्थल दिशा निर्देश' पर एक पुस्तिका का विमोचन किया. इस अवसर पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “ये दिशा निर्देश समय पर और सराहनीय हैं. इससे औद्योगिक श्रमिकों के कल्याण में मदद मिलेगी. दिशा निर्देश नियोक्ताओं और श्रमिकों के लिए एक व्यापक नियोजन मार्गदर्शन के रूप में कार्य करते हैं. इसका उपयोग वे अपने परिसर में व्यक्तिगत कार्यस्थल समायोजन पर कोविद-19 के जोखिम स्तरों की पहचान करने और उचित नियंत्रण उपाय निर्धारित करने में मदद करने में करते हैं.” स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इस समय देश आर्थिक गतिविधियों को अनलॉक करने की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि उद्योग परिसर के भीतर दिशा निर्देशों का पालन किया जाए. वैज्ञानिक रोकथाम, सावधानी और सकारात्मक दृष्टिकोण हमें कोविड के खिलाफ हमारी लड़ाई में मदद करेगा. ये दिशा निर्देश कोविड-19 और आकस्मिक योजना से संबंधित विभिन्न कार्यों से संबंधित खतरों के मूल्यांकन, वर्गीकरण और राहत दिलाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई पर, डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “कोविड के सभी मापदंडों में कई विकसित देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में है. रोगियों के स्वस्थ होने की लगातार बढ़ती दर और लगातार कम हो रही मृत्यु दर ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कोविड-19 के खिलाफ अपनाई गयी सम्मिलित रणनीति सफल सिद्ध हुई है.उन्होंने ईएसआईसी अस्पतालों की भी सराहना की जो कोविड रोगियों को सेवाएं प्रदान करने में भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि जब तक संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए टीका उपलब्ध नहीं हो जाता है, मास्क/ फेस कवर, हाथ धोने और सुरक्षित दूरी को बनाए रखने के लिए हमारे सामाजिक टीके का पालन करना होगा. संतोष कुमार गंगवार ने कहा, “औद्योगिक श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ये दिशा निर्देश लोगों को प्रोत्साहित करेंगे. वर्तमान स्थिति के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना और कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाना महत्वपूर्ण है.डॉ पॉल ने कहा कि दिशा निर्देश औद्योगिक श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रकाश की किरण के रूप में काम करेंगे. कोविड सुरक्षित व्यवहार के दिशा निर्देशों का चिन्हित समूह में व्यापक प्रसार होना चाहिए. इस अवसर पर श्रम और रोजगार सचिव हीरालाल समारिया, ईएसआईसी की महानिदेशक अनुराधा प्रसाद, स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ सुनील कुमार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.