मुंबईः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए लोगो और प्रमाणपत्र डिजाइन का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में भारतीय फिल्म उद्योग और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य परस्‍पर बातचीत के लिए शामिल हुए थे, जिनमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे और सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी तथा फिल्‍म जगत से एकता कपूर, कंगना रनौत, संजय खान, सतीश कौशिक, मधुर भंडारकर, विधु विनोद चोपड़ा, बोनी कपूर, रमेश सिप्पी, अनुपमा चोपड़ा, सुभाष घई, सुधीर मिश्रा, अतुल कासबेकर, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, प्रहलाद कक्‍कड, किरन शांताराम और कुणाल कोहली आदि शामिल थे. इस दौरान जावड़ेकर कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के कारण सिर्फ एक या दो शो के बाद यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि फिल्‍म सफल होगी या नहीं.

प्रसून जोशी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कई पहल की है. बोर्ड फिल्‍म उद्योग के लिए सक्रिय और सकारात्‍मक भूमिका निभा रहा है. कार्यों में पारदर्शिता बढ़ी है. फिल्‍म निर्माता किसी भी फिल्‍म के बारे में वेबसाइट से जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं. उन्‍होंने अपने बोर्ड सदस्‍यों की सराहना की. बोर्ड के वर्तमान सदस्‍य हैं- नरेंद्र कोहली, विद्या बालन, वामन केंद्रे, विवेक अग्निहोत्री, गौतमी तदिमल्ला, टी. एस. नागभरण, वाणी त्रिपाठी टिक्कू, नरेश चंदर लाल, नील हरबर्ट नोंगकिरीह, जीविता राजशेखर, रमेश पाटंगे और मिहिर भूटा. जोशी क कहना था कि तकनीक से एक नई वास्‍तविकता सामने आई है. इसके द्वारा अभिनय करने वाले और दर्शक दोनों की सक्रिय हुए हैं. सांस्‍कृतिक विचारों को सामने रखने के लिए केवल संवाद के माध्‍यम का उपयोग किया जाना चाहिए न कि आदेश का. नया डिजाइन भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया है. क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करने पर प्रमाण पत्र के बारे में अधिक जानकारी ऑनलाइन प्राप्‍त की जा सकती है. प्रसून जोशी ने इस डिजाइन की परिकल्‍पना की थी. जिसे एनएसडीएल के सहयोग से रोहित देवगन ने तैयार किया है.