बेस्टसेलर लेखक अमीश की नई किताब का अब से कुछ देर बाद एलान होगा। अमिश ऐसे लेखक हैं जिनकी किताब का पाठकों का इंतजार रहता है। अब से कुछ देर बाद 2 बजे सोनाली बेंद्रे के साथ फेसबुक लाइव में अमीश अपनी नई किताब का एलान करनेवाले हैं। बहुत दिनों से इस बात की चर्चा है कि अमीश उत्तर प्रदेश में जन्मे एक महान क्रांतिकारी के जीवन पर किताब लिख रहे हैं। बताया जाता है कि अमीश ने ग्यारवीं शत्बादी के इस नायक पर काफी शोध के बाद पुस्तक लिखी है। इस नायक का संबंध उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से है। इसके पहले अमीश की शिवा त्रयी बेहद लोकप्रिय रही है। मेलुहा के मृत्युंजय अमीश की मशहूर शिवा-त्रयी की पहली किताब है। इसमें भगवान शिव और हिंदू धर्म के मुताबिक कर्म की व्याख्या की गई है। इसकी कथा लगभग सिंधु घाटी सभ्यता के कालखंड में विचरण करती है और सूर्यवंशियों और चंद्रवंशियों के बीच के द्वंद को रेखांकित करती है शिवा त्रयी के बाद अमीश ने रामचंद्र सीरीज की किताबें लिखीं। रामचंद्र सीरीज की दूसरी किताब में अमिश ने सीता की पारंपरिक छवि को समकालीनता के साथ पेश किया है। राम से स्वयंवर के पहले का संवाद और फिर रावण के साथ युद्ध के पहले सीता के साथ राम का संवाद बेहद दिलचस्प है। सीता को एक योद्धा के तौर पर पेश करने के क्रम में अमिश ने उत्तर आधुनिक भाषा का प्रयोग किया है।

अमीश अपनी किताब को बेहद खास अंदाज में लॉंच करते हैं। सीता के लांच के बाद अमीश ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ फेसबुक पर संवाद किया था जिसे लाखों लोगों ने देखा था। इसके पहले सीता का ट्रेलरनुमा वीडियो भी लांच किया गया था। प्रकाशन जगत की जानकारी के मुताबिक अमिश की ये किताब वेस्टलैंड से प्रकाशित हो रही है। वेस्टलैंड ने भी इस किताब को प्रमोट करने के लिए बेहद महात्वाकांक्षी योजना बनाई है।