नई दिल्ली: संस्कार भारती ने कलाकारों से इस संकट के समय सरकारी घर खाली करवाने के केंद्र सरकार की कार्रवाई के विरुद्ध अपना अभियान तेज कर दिया है। संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीर चंद के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात कर इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अमीर चंद के अलावा प्रो चंदन कुमार, सुबोध शर्मा और अनुपम भटनागर शामिल थे।अमीर चंद ने संस्कृति मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय से इस मसले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने संस्कार भारती की कलाकारों के लिए एक आवास नीति के प्रस्ताव से सहमति जताई और इसपर विचार करने का आश्वासन दिया। कला को समर्पित संस्था संस्कार भारती का मानना है कि शहरी विकास मंत्रालय का कलाकारों से कोरोना संकट के समय घर खाली करवाने का नोटिस देना मानवीय आधार पर अनुचित है। संगठन का मानना है कि ये आदेश नियम संगत हो सकता है लेकिन इसमें मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। श्री अमीर चंद ने कहा कि संस्कार भारती कलाकारों के हित के लिए इस अभियान को जारी रखेगी। दो दिन पहले अमीर चंद और दयाप्रकाश सिन्हा ने बिरजू महाराज से मुलाकात की थी।