नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने अपने प्रतिष्ठित कार्यक्रम 'कथासंधि' में पंजाबी कथाकार परमजीत सिंह 'मान' को आमंत्रित किया. इस अवसर पर उन्होंने अपनी कहानी 'तूफान में तूफान' प्रस्तुत की. यह कहानी समुद्री यात्रा के दौरान एक जहाज़ के तूफान में फँसने और उसमें सवार कैप्टन की मनोदशा पर आधारित है. कहानी के अंत में कैप्टन अपनी जान को जहाज के साथ ही समुद्र के हवाले कर देता है. ज्ञात हो कि परमजीत सिंह मान मर्चेंट नेवी और इंडियन नेवी से जुड़े रहे हैं और उनकी कहानियां समुद्र के जीवन पर आधारित होती हैं.
कथा-पाठ के अंत में उपस्थित लेखकों और छात्रों ने उनसे कहानी को लेकर कई जिज्ञासाएं प्रकट कीं और सुझाव भी दिए. प्रख्यात पंजाबी लेखक डॉ रवेल सिंह ने लेखक से जहाज़ पर सवार अन्य चरित्रों की मनोदशाओं को भी उकेरने की अपील की. पंजाबी परामर्श मंडल की संयोजक डॉ वनीता ने कहानी के अंत को और बेहतर बनाने की संभावना पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पंजाबी लेखक सुभाष नीरव, नछत्तर, बलविंदर बरार तथा विश्वविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पंजाबी परामर्श मंडल के सदस्य हरविंदर सिंह ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में सभी का स्वागत साहित्य अकादमी के हिंदी संपादक अनुपम तिवारी ने किया.