नई दिल्लीः हिंदी साहित्य के लिए 'ओपेन माइक' यानी खुला मंच भले ही नया चलन हो, पर टेलीविजन के आने से इस परंपरा का चलन बढ़ा है, और युवाओं का उत्साह इसमें देखते ही बनता है. साहित्य संस्था द्वारा एनआरएआई मास कम्युनिकेशन कॉलेज में ऐसे ही एक ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ जय सिंह आर्य ने की, तो मुख्य अतिथि के रूप में ख्यातिप्राप्त ओज कवि गजेंद्र सोलंकी  ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि अमित शर्मा और राधाकांत पांडेय भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन इस संस्था के संस्थापक युवा कवि सूरज मणि ने किया.
इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें अप्रत्याशित रूप से अनेक युवा प्रतिभाओं ने शिरकत की और अपनी शुरुआती, प्रतिनिधि या चुनी हुईं रचनाएं सुनाईं, और उपस्थित विद्वजनों से अपने लिए दिशानिर्देश लिया. ओपेन माईक के दौरान जिन लोगों की रचनाएं खूब सराही गईं, उनमें पल्लवी त्रिपाठी, शेफाली शर्मा, रितिका तंवर, सृष्टि सिंह, अंजलि अरोड़ा, जय अवस्थी, आदर्श जौनपुरी, प्रेम बन्धु, नेहा शर्मा, अभिषेक जैन, प्रमोद यदुवंशी, दिनेश भारत, विकास चंचल, आदित्य तिवारी, सुधाकर सलीम और विजय सिंह आदि शामिल थे. डा जयसिंह आर्य ने ओपन माईक कार्यशाला के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा काव्य क्षेत्र में आगे बढ़ने, अभिव्यक्ति व छंद पर ध्यान देने और उस पर चलने के लिए युवा कवियों को आह्वान किया. इस अवसर पर डा. आर्य ने युवा कवियों व कवयित्रियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.