नई दिल्लीः यह देश अपने कलाकारों को सम्मान देना जानता है. अपनी आवाज से देश के हर दिल में जगह बना लेने वाली स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन की सूचना से पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं, अभिनेताओं और अन्य क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों के श्रद्धांजलि संदेश यह बताने के लिए काफी हैं कि लता मंगेशकर की ख्याति कितनी अधिक थी कि उनके चाहने वालों में हर उम्र के लोग थे, चाहे वह पुरानी पीढ़ी हो या फिर आज की पीढ़ी. लता मंगेशकर का भारतीय फिल्म संगीत के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान था. जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. 78 साल के करियर में लता मंगेशकर ने 30 हजार से ज्यादा गाने गाए. लता को कई सारे पुरस्कारों से नवाजा गया था. वे तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला . इसके अलावा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और भारत रत्न से भी उन्हें नवाजा गया था.
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. दीनानाथ मंगेशकर, शुद्धमती मंगेशकर की बेटी लता की परवरिश महाराष्ट्र में ही हुई थी. लता मंगेशकर के परिवार का कला से नाता रहा, उनके पिता कलाकार थे. लता मंगेशकर खुद गायिका बनीं, उनके अलावा भाई हृदयनाथ मंगेशकर, बहन उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले भी संगीत से जुड़ी रहीं. उन्होंने 5 साल की उम्र में ही गाना आरंभ कर दिया था। जिस उम्र में बच्चे खेलते-पढ़ते हैं तब लता मंगेशकर ने घर की जिम्मेदारी संभाली थी. लता मंगेशकर ने अपने दौर के तमाम बड़े संगीत निर्देशकों के साथ काम किया, अनिल बिस्वास, शंकर जय किशन, नौशाद, एसडी बर्मन समेत अन्य तमाम बड़े नामों के साथ लता मंगेशकर ने गाना गाया. लता मंगेशकर को भारत सरकार द्वारा 1969 में पद्म भूषण, 1999 में पद्म विभूषण और साल 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. लता मंगेशकर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर भी चाहने वालों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. बॉलीवुड के कई पुराने और नए गायकों ने उन्हें अपनी आत्मिक संगीतमय श्रद्धांजलि दी है.