नई दिल्लीः दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता में सीतापुर के कोरैया उदयपुर निवासी विकास मिश्र को महाविद्यालय श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार मिला है. विकास लोक प्रशासन विषय में परास्नातक के साथ ही सिविल की तैयारी कर रहे हैं. निबंध प्रतियोगिता में उन्होंने 'आजादी के 75 वर्ष और चुनौतियां' विषय पर प्रतिभाग किया और एक उम्दा निबंध लिखा था. याद रहे कि स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले समाचार पत्र दैनिक जागरण ने राजभाषा हिंदी को जनभाषा बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, तो अनेक युवा प्रतिभाएं सामने आईं. यह आयोजन दैनिक जागरण द्वारा हम सबकी भाषा हिंदी को समृद्ध करने के उपक्रम 'हिंदी हैं हम' अभियान का एक हिस्सा है. इस निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में हिंदी लेखन का विकास करना और भविष्य में उन्हें हिंदी सेवी के रूप में तैयार करना है.
दैनिक जागरण से बात करते हुए विकास मिश्र ने खुशी जाहिर कि उन्हें दैनिक जागरण के मंच पर भी यह अवसर मिला. उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर भी वे निबंध, भाषण, कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहे हैं. अध्ययन में काफी रुचि है. उनका कहना है कि देश को आजाद कराने में जिन महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है, हम सबका कर्तव्य बनता है कि उन महापुरुषों का सम्मान करें. ऐसी प्रतियोगिताएं राष्ट्र भावना को जगाती हैं. देश के प्रति हमारा क्या दायित्व है, इसके बारे में जानकारी मिलती है. हर युवा को अपने महापुरुषों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए. विकास का कहना है जब वह महज प्राथमिक स्तर के छात्र थे तब से उनके घर में दैनिक जागरण समाचार पत्र आ रहा है. मैं तभी से इस समाचार पत्र को पढ़ता आ रहा हूं. स्थानीय खबरों के साथ ही राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व संपादकीय पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. ऐसी प्रतियोगिताएं आगे भी होती रहनी चाहिए. दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में कोलकाता की हिंदी सेवी संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन और श्री सीमेंट का सहयोग मिला.