नई दिल्लीः  उदारवादी भारतीय विचार के नारे के साथ समाज, साहित्य और संस्कृति को समर्पित संस्था उद्भव ने गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार में 'गांधी और पटेल को समर्पित' एक उत्कृष्ट काव्य गोष्ठी का आयोजन किया. इस काव्य गोष्ठी का उद्घाटन 'गगनांचल' के संपादक, वरिष्ठ साहित्यकार हरीश नवल ने किया. मुख्य अतिथि थे सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वी शेखर. विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार-संपादक शैलेंद्र शैल, गीतकार मधु चतुर्वेदी, मीडियाविद् कवि सुशील भारती और अधिवक्ता एवं कवि चंद्रशेखर आश्री ने शिरकत की. गोष्ठी का संचालन विवेक गौतम ने किया. इस दौरान लगभग तीन घंटे कविताओं की प्रभावशाली प्रस्तुति हुई.
इस गोष्ठी को जिन कथाकारों, रचनाकारों ने अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया उनमें डॉ हरीश नवल, शैलेंद्र शैल, मधु चतुर्वेदी, सुशील भारती, चंद्रशेखर आश्री, राकेश पांडेय, अनिल वर्मा मीत, हरीश अरोड़ा, राम अवतार बैरवा, ओम प्रकाश कल्याणे, मनोज अबोध, रूबी मोहंती, आभा चौधरी, नीलम वर्मा, अवधेश तिवारी, अभय जैन, उमा शर्मा, प्रतुल वशिष्ठ, स्नेह टांगरी, एनके झंवर, श्रद्धा पांडेय, श्यामा शर्मा और विवेक गौतम सम्मिलित थे.समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल नाग,सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र पारचा, प्रोफ़ेसर सत्य देव राय , पत्रकार राजू बोहरा, मीनाक्षी जटाना, कृष्ण कुमार वर्मा, नेहा वर्मा, राजेश पारचा, अभय जेलदार, विपिन पारचा, एच.पी.एस.मलान, अनंत प्रचेता, सारिका वसिष्ठ, अमोल प्रचेता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी.