नई दिल्लीः सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था 'उद्भव' के तत्वावधान में भारतीय गणतंत्र को समर्पित एक साहित्यिक काव्य-संध्या का आयोजन नई दिल्ली स्थित पुरुषोत्तम हिंदी भवन में किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरीश नवल उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक तथा कवि राजीव कुमार शुक्ल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा साहित्यिक संस्था कवितायन के अध्यक्ष वी.शेखर, पत्रकार एवं साहित्यकार बी.एल.गौड़, चिकित्सक, समाजसेवी और कवयित्री डॉ. वीणा मित्तल, मॉरीशस से पधारे वरिष्ठ लेखक रामदेव धुरंधर तथा आधुनिक साहित्य के संपादक कवि आशीष कंधवे मंच ने शिरकत की. कविता के लिए समर्पित इस आयोजन में लगभग 25 रचनाकारों ने अपनी कविताओं का पाठ किया.

डॉ. विवेक गौतम के संचालन में संपन्न हुए इस आयोजन में इन साहित्यकारों के उद्बोधन के अलावा कवि बी.एल.गौड़, डॉ.वीणा मित्तल, चंद्र शेखर आश्री, अनीस अहमद ख़ान, मनोज अबोध, रूबी मोहंती, प्रदीप जैन, डॉ.तारा गुप्ता, प्रेम बिहारी मिश्र, दिनेश अविनाशी, एन.के.झँवर, प्रतुल वशिष्ठ, विजय भाटिया 'काका', नंद कुमार झा,अवधेश तिवारी, रश्मि गुप्ता, डॉ.नीलम वर्मा आदि ने अपनी रचनाएं सुनाईं. 'उद्भव' की ओर से सी.ए. अनिल गुप्ता, पत्रकार राजू बोहरा, विरेंद्र सैनी, सुनील गौतम, नीलांजन बनर्जी और पंकज कुमार पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.