नई दिल्लीः साहित्य अकादमी का वार्षिक छह दिवसीय 'साहित्योत्सव' 10 मार्च से शुरू हो रहा है. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर इस उत्सव का आगाज़ करेंगे. अकादमी के मुताबिक, इस उत्सव के दौरान कांग्रेस सांसद और अंग्रेजी लेखक शशि थरूर भी प्रतिष्ठित संवत्सर व्याख्यान देंगे. अकादमी की विज्ञप्ति के अनुसार, “साहित्योत्सव इस वर्ष 10 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. भारत की आज़ादी के 75 वर्ष होने पर इस वर्ष का साहित्योत्सव 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' पर केंद्रित रहेगा.अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव के मुताबिक, “उत्सव की शुरुआत अकादमी की वर्षभर की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी से होगी, जिसका उद्घाटन संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे.
छह दिवसीय 'साहित्योत्सव' की रूपरेखा रखते हुए राव ने बताया कि 11 मार्च को कमानी सभागार में 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित मराठी लेखक, कवि एवं आलोचक भालचंद्र नेमाडे होंगे. बता दें कि अकादमी ने हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा, अंग्रेजी में नमिता गोखले, बांग्ला में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बासु और उर्दू में चंद्रभान खयाल समेत 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की थी. राव के मुताबिक, पिछले वर्ष की तरह इस साल भी साहित्योत्सव में 'ट्रांसजेंडर कवि सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा, जो 14 मार्च को होगा.