नई दिल्लीः राजधानी के आर्यावर्त साहित्य-संस्कृति संस्थान ने साहित्य अकादमी सभागार में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (मगांकेंवि) मोतिहारी के मीडिया अध्ययन-विभाग डीन एवं विभागाध्यक्ष के प्रो अरुण कुमार भगत की आपातकाल पर लिखी तीन पुस्तकों का लोकार्पण एवं देश के 11 साहित्यकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर गुजरात के पूर्व राज्यपाल डॉ ओमप्रकाश कोहली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख डॉ अनिरुद्ध देशपांडे, सांसद एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, मप्र साहित्य अकादमी भोपाल के पूर्व निदेशक डॉ देवेंद्र दीपक उपस्थित थे. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मगांकेंवि मोतिहारी के कुलपति प्रो संजीव कुमार शर्मा ने की. इस कार्यक्रम में जिन 11 साहित्यिकारों को सम्मानित किया गया, उनमें डॉ राम शरण गौड़, डॉ वेद व्यथित, डॉ मालती, डॉ विनोद बब्बर, हर्षवर्धन, डॉ सारिका कालरा, डॉअशोक कुमार ज्योति, संजीव सिन्हा, गुंजन अग्रवाल, डॉ लहरी राम मीणा भी शामिल थे. इस कार्यक्रम के दौरान ही कवि डॉ देवेंद्र दीपक ने आशीष कंधवे को 'रामवृक्ष बेनीपुरी पत्रकारिता सम्मान-2019' से सम्मानित किया. याद रहे कि डॉ अरुण भगत ने आपातकाल पर काफी कार्य किया है. इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सह-संयोजक प्रियंका कुमारी और भूपेंद्र कुमार थे. संचालन डॉ अशोक कुमार ज्योति ने किया. इस अवसर पर दिल्ली और देश भर से आए कई पत्रकार और साहित्यकार उपस्थित थे.