वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में पांच दिवसीय 'वाणी पुस्तक मेला' के दौरान 'युवा वाणी कविता' कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रसिद्ध कवि व्योमेश शुक्ल का कविता पाठ तो हुआ ही, उनकी अध्यक्षता में कई युवा कवियों ने भी अपनी कविताएं पढ़ीं. जो युवा कवि शामिल हुए उनमें अनिरुद्ध विजय, सीमांकन यादव, शाश्वत उपाध्याय, ऋषभ पांडेय, शुभम देव त्रिपाठी, ऋत्विक रुद्र, रौशन सिंह, तथादी, सुनील यादव, सुशांत शर्मा और राम कुमार प्रमुख थे. कार्यक्रम में चर्चित कवयित्री और लेखिका डॉ चंद्रकला त्रिपाठी, डॉ वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी की मौजूदगी में स्वागत हिंदी विभाग के प्रभाकर सिंह ने किया. संयोजक की भूमिका इतिहास विभाग की प्रो अनुराधा सिंह ने निभाई तो संचालन प्रवीण वशिष्ठ ने किया. मुख्य अतिथि व्योमेश शुक्ल ने अपने भाषण से पहले युवा कवियों की कविताएं सुनीं और उनकी रचनात्मक आलोचना के साथ ही उनके प्रयास को सराहते हुए उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग सुझाया. उन्होंने कहा, “कविता को सोचने का तरीक़ा, अनेकांत है, एकांत चिंतन सम्भव नहीं है कविता पर. बहुत सारी सम्भावनाएं होंगी और उन सारी सड़कों पर, एक कदम चलता हूं कि सौ और राहें फूटती हैं और मैं उन सब पर से गुजरना चाहता हूं.
शुक्ल ने कहा कि एक जो बात है जो आत्महनन है मेरे लिए लिए ऐसा कहना, मुझ समेत सारे कवियों में, कि हम लोग अतिरिक्त वाचालता का शिकार हैं. एक असमाप्त वाचालता जो है. हम, जब भी मौक़ा मिलता है, तो जितना कहना चाहिए, उससे ज़्यादा कहते हैं. मितभाषिता जो है वो एक पुरानी चीज़ मान ली गयी है. उन्होंने बल दिया कि कवि जो होना चाहता है, उसके मन में कवि की छवि कैसी है, इसकी बहुत गहरी मनोविज्ञानिक नहीं, समाज वैज्ञानिक जांच, सोशल ऑडिट ज़रूरी है. उन्होंने अपनी कविता '14 भाई बहन' और विष्णु खरे की कविता 'डरो' पढ़ी. प्रो अनुराधा सिंह ने सभी का धन्यवाद जताते हुए, इस तरीक़े के आयोजन के होते रहने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में हमें पता चलता है कि कवि अपने समय की चीजों को यदि अपने काव्य में ना लाए तो वो पीछे छूट जाता है. चंद्रकला त्रिपाठी और वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी हमारे बीच उपस्थित हुए, इससे इस आयोजन में चार चांद लग गए.