राजसमंदः राजस्थान के राजसमंद के कांकरोली स्थित आचार्य निरंजननाथ स्मृति संस्थान ने इस वर्ष के साहित्यिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस बार के पुरस्कार उपन्यास, कविता तथा कहानी विधा पर केंद्रित थे. पुरस्कार समिति के संयोजक क़मर मेवाड़ी के अनुसार इस वर्ष यह पुरस्कार सुप्रसिद्ध कथाकार, उपन्यासकार और संपादक पंकज सुबीर को उनके उपन्यास 'अकाल में उत्सव' के लिए, सुप्रसिद्ध कवि ओम नागर को उनके कविता संग्रह 'विज्ञप्ति भर बारिश' के लिए तथा ख्यातनाम कथाकार डॉ. गोपाल सहर को उनके कथा संग्रह 'हवा में ठहरा सवाल' के लिए प्रदान किए जाएंगे.
आचार्य निरंजननाथ सम्मान समिति के संयोजक कुमर मेवाड़ी के अनुसार विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल के अध्यक्ष कर्नल देशबंधु आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया, जिसमें कथाकार माधव नागदा तथा डॉ. नरेन्द्र निर्मल भी उपस्थित थे.  इस पुरस्कार के तहत तीनों पुरस्कार विजेताओं को  इक्कीस-इक्कीस हजार रुपए की राशि के साथ शाल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जायगा. समारोह 9 जून, 2019 रविवार को प्रातः दस बजे गाँधी सेवा सदन राजसमंद में आयोजित होगा, जिसमें राजस्थान और देश के कई हिस्सों के साहित्यकार व साहित्यप्रेमी उपस्थित रहेंगे. याद रहे कि आचार्य निरंजननाथ हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार रहने के साथ ही राजस्थान हिंदी अकादमी के अध्यक्ष भी थे. उन्हीं के सम्मान यह पुरस्कार उनके नाम पर ही दिया जाता है.