मनकापुर: अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से शहीद दिवस पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन शख्सियतों को 'माटी रतन सम्मान' से नवाजा गया. स्थानीय मंडल कारागार परिसर स्थित शहीद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य के क्षेत्र से अपूर्व जोशी, उर्दू साहित्य से डॉ नुसरत मेंहदी तथा समाजसेवा के क्षेत्र से सैय्यद आबिद हुसैन को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गंगा विचार मंच के अध्यक्ष डॉ भरत पाठक ने कहा कि क्रांतिकारियों की विरासत को संजोना बहुत सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि माटी रतन सम्मान के 25वें वर्ष को सरकार की सहायता से भव्य तरीके से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों के इतिहास को केंद्रीय तथा प्रांतीय स्तर पर पाठ्यक्रम में शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड अंबेसडर डॉ नंदिता पाठक ने कहा कि देश की आजादी बलिदानों से मिली है. वर्तमान पीढ़ी को इसे सुरक्षित तथा समृद्ध बनाना है. संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश को समीक्षा करनी होगी कि देश को क्रांतिकारी विरासत के मुताबिक कहां तक कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों के परिवार को आजाद भारत मे जिल्लत और किल्लत में गुजर बसर करनें को मजबूर होना पड़ा. तत्कालीन सरकारों ने उनकी उपेक्षा किया.
पाण्डेय ने कहा कि शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, आजाद मणीन्द्र नाथ, रोशन सिंह के परिवार गरीबी और अपमान झेलने को मजबूर हुए. उनके साथ देश ने सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया. समारोह में तीन छात्रों को शांति सिंह स्मृति, गीता पाण्डेय स्मृति तथा डॉ शैलेश पाण्डेय स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गई. छात्रवृत्ति पाने वालों में इमामुद्दीन, अर्जुन पाण्डेय, अंकिता वर्मा व छह अन्य छात्र शामिल रहे. अध्यक्षता मेयर ऋषिकेश उपाध्याय किया. संचालन शोभा अक्षर तथा देश दीपक मिश्र ने किया. स्वागत समिति के अध्यक्ष मणीन्द्र शुक्ल मन्नू ने अतिथियों को शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी ने समापन वक्तव्य दिया. इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र, राजेन्द्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्र, जसवीर सिंह सेठी, हमीदा अजीज, विश्व प्रताप सिंह अंशू, अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर, नीशू, रमाशंकर गुप्त पिल्लू, शीतला पाठक, विकास सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री, विवेक पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, लड्डू लाल यादव, मीरा यादव, अंकित पाण्डेय, रानी अवस्थी, संजय महेन्द्रा व अन्य मौजूद रहे.