नई दिल्ली: प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति रॉय की किताब 'एक था डॉक्टर एक था संत' का लोकार्पण कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ. इस मौके पर पत्रकार उर्मिलेश उर्मिल, दिलीप मंडल, दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनीता भारती, राजनेता मनीषा बांगर, सुनील सरदार, अनिल यादव 'जयहिंद' ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन रतन लाल ने किया.  'एक था डॉक्टर एक था संत' उपन्यास अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओं में प्रकाशित किया गया है . राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद अनिल यादव 'जयहिंद' और दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल ने किया है. लोकार्पण मौके पर उपस्थित लेखिका अरुंधति  रॉय ने कहा इस पुस्तक का विषय काफी संवेदनशील है. अरुंधति ने  कहा 'इस पुस्तक में गाँधी और आम्बेडकर के संवादों को ज्यों का त्यों रखा गया है.' पुस्तक के सह-अनुवादक रतन लाल ने कहा, "इतिहास ने आम्बेडकर के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया." अनुवादक अनिल यादव 'जयहिंद' ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "हमारे देश को एक सामाजिक क्रांति की जरूरत है और यह क्रांति पढ़ने से आती है, अरुंधति की यह पुस्तक इस देश में क्रांति ला सकती है."

सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा बांगर ने कहा, "इस उपन्यास का हिंदी संस्करण उत्तर भारत के लिए  महत्वपूर्ण है, क्योंकि उत्तर भारत में आम्बेडकर को बहुत ही कम पढ़ा जाता है, क्योंकि यहां गांधीवादियों का बोलबाला है." वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश उर्मिल ने कहा, "लेखिका किस तरह के सामाजिक विषयों और प्रथाओं पर लिखती है वह अनुकरणीय है. इस पुस्तक से हिंदी पाठक प्रेरित होंगे. आम्बेडकर को हिंदी क्षेत्र में स्थापित करने का अगर श्रेय किसी को जाता है वह  कांशीराम को जाता है." दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर अनीता भारती ने कहा, "गांधी जी के अफ्रीका मूवमेंट को इस पुस्तक में बखूबी दर्शाया गया है. गांधी जी के अफ्रीका के अश्वेतों के प्रति घृणा और अफ्रीका के लोगों के साथ मिलकर अश्वेतों के प्रति कैसे साजिश रची थी यह इस पुस्तक में है. भारत में सवर्णों की दलितों के प्रति घृणा के पोषक गांधी ही थे. आम्बेडकर महिलाओं के हिमायती थे वहीं गाँधी महिलाओं को एक वस्तु के रूप में देखते थे." दिल्ली सरकार में सामाजिक न्याय विभाग के राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा, "इस पुस्तक के माध्यम से लेखिका ने आम्बेडकर ज्ञान का समावेश कर दिया है."