गोंडाः जनकवि अदम गोंडवी की 10वीं पुण्यतिथि पर करनैलगंज क्षेत्र के चचरी बाजार में सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था अनुभूति के तत्वाधान में एक कवि-सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रमुख अवधेश सिंह और संचालन रवीन्द्र पांडेय रवि ने किया. उच्चतर सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर शेर बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. परसपुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने कवियों और क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों का अंगवस्त्र और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. केबी सिंह, पूर्व नपाप अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन और साहित्यकार डॉ उमा सिंह, डॉ एके सिंह आदि ने अदम गोंडवी के जीवन और रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कवियों ने अपनी रचनायें भी सुनाईं.
जयदीप सिंह सरस की वाणी वंदना से कवि सम्मेलन शुरू हुआ. कवयित्री ज्योतिमा शुक्ला रश्मि ने सुनाया, “वो जो बातें हजार करते हैं, झूठा करार करते हैं.” कवयित्री संदीप सुरीला ने सुनाया, “चाहे सुख हो या दुख साथ मिलकर काटिये, नफरतों के दौर में प्यार सब में बांटिये.” रवीन्द्र पांडेय ने सुनाया, “नापाक इरादे हैं तेरे और चाल तेरी शैतानी, नेस्तनाबूद हो जायेगा यह है ताकत हिंदुस्तानी“. डॉ अनिल सिंह बौझड, जयदीप सिंह सरस, ज्योतिमा शुक्ल, ओम शर्मा , रामायण धर द्विवेदी, कृष्ण कुमार सिंह, याकूब अज्म गोंडवी, हरीश शुक्ला, सृजन शुक्ला सहित अन्य कई कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं. कार्यक्रम में अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, रमेश सिंह, ठाकुर उग्रसेन सिंह, राजेन्द्र अवस्थी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, आशीष गोस्वामी, एके गोस्वामी, गब्बू सिंह, चन्दर सिंह, सुनील सिंह, कक्कन शुक्ला, चन्दर सिंह, विवेक सिंह, अजय सिंह, गुड्डू सिंह, पिंकू सिंह, संजय सिंह, गुडडू सिंह मलाव, हितेश सिंह, अभय सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.