अजमेरः राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत पहली बार राजस्थान के अजमेर में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन कर रहा है. यह पुस्तक मेला आजाद पार्क में लगेगा और 13 अप्रैल से 21 अप्रैल के मध्य सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक कुल 9 दिन चलेगा. अजमेर के जिलाधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने मीडिया को बताया कि हमारे व हमारे जिले के लिए खुशी की बात है कि पुस्तक संस्कृति से आवाम को जोड़ने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट ने एक सार्थक पहल की है. इस पुस्तक मेले में हिंदी,अंग्रेजी व राजस्थानी पुस्तकों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इस दौरान रोजाना बच्चों व बड़े पाठकों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. प्रेस वार्ता में अजमेर विकास प्राधिकरण के निशांत जैन भी मौजूद थे. पुस्तक मेले के संदर्भ में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सहायक संपादक डॉ ललित किशोर मंडोरा ने बताया कि इस पुस्तक मेले में प्रख्यात रचनाकार भागीदारी करेंगे. शाम के सत्र में बड़े पाठकों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे. मेले के दौरान कविता, व्यंग्य, नाटक, कहानी व विमर्श के सत्रों को रखा जाएगा, जिसमें राजस्थान के प्रमुख रचनाकारों के अलावा दिल्ली के भी मशहूर लेखक शामिल होंगे.
न्यास की गतिविधियों के बारे में उन्होंने बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट विगत 60 वर्षों से अधिक समय से पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में है. देश के अधिकांश हिस्सों में ट्रस्ट अपनी गतिविधियों के साथ सक्रिय है. ट्रस्ट 300 से अधिक विदेशी पुस्तक मेलों में भागीदारी कर चुका है, जिसमें लन्दन, जकार्ता, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, सियोल, इटली, बीजिंग व शारजाह आदि शामिल हैं. न्यास 40 से अधिक भाषाओं में पुस्तकों का प्रकाशन कर रहा है. नेत्रहीन पाठकों के लिए भी ब्रेल लिपि में ट्रस्ट ने बेहतरीन पुस्तकों का प्रकाशन किया है. नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का आयोजन भी नेशनल बुक ट्रस्ट ही करता है जो कि फ्रैंकफर्ट के बाद दूसरा सबसे बड़ा पुस्तक मेला है. प्रेस वार्ता में नेशनल बुक ट्रस्ट के सहायक निदेशक प्रदर्शनी मयंक सुरोलिया भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रदशर्नी से संबंधित जानकारी पत्रकारों से सांझा की. उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले में 200 के करीब प्रकाशक अपने नवीनतम प्रकाशन के साथ मौजूद रहेंगे.