दैनिक जागरण संवादी 2023
दैनिक जागरण हमेशा से आम और खास पाठक-लेखक-विचारक-चिन्तक-संस्कृतिकर्मी के बीच पुल की भूमिका निभा कर, एक संवादधर्मी समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का प्रयास करता रहा है. ‘दैनिक जागरण संवादी’ एक ऐसा ही मंच है, जहाँ अभिव्यक्ति का उत्सव मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के दिल लखनऊ में आयोजित इस महा सम्मेलन में भाषाओं और विधाओं की परिधि से बाहर निकलकर, देश-विदेश के विद्वान यहाँ एकजुट हो कर विभिन्न विषयों पर मंथन करते हैं। 2015 में शुरु हुए इस उत्सव ने बीते वर्षों में अपनी एक मजबूत पहचान बना ली है. इस तीन दिवसीय उत्सव में लगभग 20 से ज्यादा सत्रों में 50 से भी अधिक शीर्ष व्यक्तित्व राजनीति,साहित्य,कला, संस्कृति और रंगमंच से जुड़े मामलों पर अपनी बात रखते हैं.
इस उत्सव में हर शाम लखनऊ के मिजाज को देखते हुए रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है. फिर चाहे वह गीत-संगीत, मुशायरा हो या नृत्य प्रस्तुति. साथ ही साथ शहर की आबोहवा की झलक, कलाकृतियों, तस्वीरों और किताबों की प्रदर्शनी भी इस अभिव्यक्ति के उत्सव का अभिन्न अंग है.
लखनऊ में इस वर्ष भी 1 से 3 दिसंबर को, अभिव्यक्ति के इस उत्सव का आयोजन भारतेंदु नाट्य अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में होने जा रहा है. जिसमें हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी देश के जाने माने व्यक्तित्व शिरकत कर मंच की शोभा बढ़ाएंगे.
अभिव्यक्ति के इस उत्सव
दैनिक जागरण संवादी में आप का स्वागत है !