नई दिल्ली: कोरोना काल में लंबे समय से पुस्तकों से दूर रहे पुस्तक प्रेमियों के लिए साहित्य अकादेमी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। ये प्रदर्शनी 9 से 23 अक्तूबर 2020 के बीच आयोजित है। पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार शाम चार बजे से प्रख्यात नाटककार एवं लेखक डी.पी. सिन्हा करेंगे। प्रदर्शनी में पुस्तकें 20 प्रतिशत की आकर्षक छूट पर उपलब्ध होंगी एवं कुछ चुनिंदा पुस्तकों पर 75 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध रहेगी। पुस्तक प्रदर्शनी सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक प्रतिदिन खुली रहेगी। साहित्य अकादेमी द्वारा 24 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों की इस प्रदर्शनी में अकादेमी द्वारा प्रकाशित महत्त्वपूर्ण लेखकों पर विनिबंध, रचना-संचयन, साहित्य अकादेमी द्वारा पुरस्कृत पुस्तकों के अनुवाद, उपन्यास, कहानी-संग्रह, कविता-संग्रह, विश्वकोश, साहित्य-इतिहास के अतिरिक्त बाल-साहित्य भी उपलब्ध रहेगा। प्रदर्शनी में साहित्य अकादेमी द्वारा महत्त्वपूर्ण लेखकों पर निर्मित वृतचित्र भी बिक्री के लिए उपलबध होंगे। इस दौरान पुस्तक प्रेमियों के लिए इनका प्रदर्शन भी किया जाएगा।
साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के समय जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदर्शनी का दायरा सीमित रखा गया है और इसे रवींद्र भवन के प्रथम तल पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पुस्तक प्रेमियों से अपील की है कि वे शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए इस पुस्तक प्रदर्शनी में शामिल हों। उन्होंने बताया कि पाठक इस अवसर पर साहित्य अकादेमी द्वारा प्रकाशित हो रही पत्रिकाओं के पुराने अंक भी कम कीमत पर प्राप्त कर सकेंगे और इन पत्रिकाओं के वार्षिक/त्रैमासिक सदस्य भी बन सकेंगे !