मुंबईः देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई के लोखंडवाला कविता क्लब में 'बदलते मौसम में कविता' नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में कवि और काव्यप्रेमी श्रोता जुटे. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मुंबई की व्यस्तता को देखते हुए वक्ताओं और कवियों के लिए समयसीमा निर्धारित की गई थी. इसका असर यह हुआ कि पुस्तक लोकार्पण, भाषण और बारह कवयित्रियों का कविता पाठ सिर्फ़ दो घंटे में संपन्न हो गया. सभी कवियों ने पांच मिनट की समयावधि के अंदर अपनी रचनाएं पेश की और एक घंटे में बारह कवयित्रियों का काव्य पाठ संपन्न हो गया. कवयित्री-अभिनेत्री असीमा भट्ट ने तो केवल दो मिनट की एक कविता पढ़कर श्रोताओं को चौंका दिया. भाषण देने वालों ने भी समय सीमा का ध्यान रखा और तीन से पांच मिनट के भीतर साहित्य से जुड़ी बड़ी बातें कहीं.
इस कार्यक्रम में लेखिका-कहानीकार-गीतकार पूजाश्री के सान्निध्य में रीना पारीक, आरती सैया, आभा बोधिसत्व, मेघा भारती, शिल्पा राठी, राखी कनकने, काजल चौधरी, कुसुम तिवारी, पूजा गिरी, रहमत सैयद और मशहूर रंगकर्मी असीमा भट्ट ने कविता पाठ किया. इस काव्य समारोह में व्यंग्य यात्रा के संपादक सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय, कथाकार-पत्रकार हरीश पाठक, लेखक डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, अभिनेत्री असिमा भट्ट और कवि-लेखक डॉ बोधिसत्व की मौजूदगी में आभा बोधिसत्व के प्रथम काव्य संग्रह 'सीता नहीं मैं' का लोकार्पण भी हुआ. इस पुस्तक को वाणी प्रकाशन ने छापा है. लेखक देवमणि पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया. संस्था के अध्यक्ष केशव राय के साथ अशोक शेखर, सतीश अग्रवाल और अरुण शेखर आदि ने आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.