जयपुर: “भारतीय नाट्य परम्परा मनुष्य को आत्मिक सुख की ओर ले जाती है. नाट्य शास्त्र से मनुष्य रस प्राप्त करता है. संसार का सबसे पहला अभिनेता ॠषि था इसलिए आज का प्रत्येक अभिनेता उस ऋषि परम्परा को संभाले हुए है.” यह विचार ख्यातनाम कवि-आलोचक एवं नाट्य निर्देशक प्रोफेसर अर्जुनदेव चारण ने संवळी साहित्य संस्थाननट साहित्य संस्कृति संस्थान एवं जवाहर कला केंद्र के सयुंक्त तत्वावधान में ‘भारतीय नाट्य परम्परा‘ विषय पर मुख्य उद्बोधन में व्यक्त किए. स्थानीय जेकेके स्थित कृष्णायन सभागार में चारण ने कहा कि एक अभिनेता को कुशलतासहृदयतावाकपटुता एवं श्रमविजेता होना चाहिए. यह सृष्टि गतिशीलता और स्थिरता से सृजित हैजिसे नाट्य शास्त्र संतुलित करता है. भारतीय नाट्य शास्त्र के अनेक गूढ़ रहस्यों को उद्घाटित करते हुए उन्होंने कहा कि नाट्यशास्त्र की रचना एक सामाजिक क्रांति हैजिसने संपूर्ण मानव जाति को आत्मिक सुख प्रदान किया है. समारोह संयोजक डा गजेसिंह राजपुरोहित ने सबका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादेमी के सचिव डा के श्रीनिवास राव ने डा अर्जुनदेव चारण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का अद्भुत रचनाकार बताया.

इस अवसर पर डा अर्जुनदेव चारण की साहित्य साधना पर साहित्य अकादेमी नई दिल्ली द्वारा निर्मित एवं डा  राजेश कुमार व्यास द्वारा निर्देशित ‘घर तो नाम है एक भरोसे का‘ वृत्तचित्र का प्रदर्शन तथा डा अर्जुनदेव चारण की राजस्थानी काव्यकृति ‘अगनसिनांन‘ पर प्रतिष्ठित रचनाकार डा मंगत बादल द्वारा लिखित आलोचना पुस्तक ‘अगनसिनांन री अंतसदीठ‘ का लोकार्पण भी हुआ. साहित्य अकादेमी में राजस्थानी भाषा के पूर्व संयोजक मधु आचार्य आशावादी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. समारोह में डा सत्यनारायणकृष्ण कल्पितप्रेमचंद गांधीराघवेन्द्र रावतरतन कुमार सामरियाकालूराम परिहारश्याम जांगिड़नंद भारद्वाजडा शारदा कृष्णजितेन्द्र कुमार सोनीडा गीता सामौररेवतदान चारणविक्रम सिंह राजपुरोहितराजेन्द्र सिंहरामरतन लटियालकप्तान बोरावड़आरके सुथारसवाईसिंहजीवराजसिंहसुखदेव रावअशोक गहलोतअब्दुल लतीफ उस्ताअनुराग हर्षमहेन्द्रसिंहआशीष चारणकिरण बाला जीनगरकामना राजावतमोनिका गौड़संतोष चौधरीकिरण राजपुरोहितमीनाक्षी बोराणाअब्दुल लतीफ उस्ता सहित जयपुर सहित दिल्लीजोधपुरबीकानेरकोटाउदयपुरश्रीगंगानगरनागौरबाड़मेरजैसलमेर सहित प्रदेश के अनेक जिलों के साहित्यकार एवं नाट्य प्रेमी उपस्थित थे.