बागवान पत्रिका का विमोचन

जागरण संवाददाता, पटना : बिहार संवादी में रविवार को जागरण बागवान क्लब की त्रैमासिक पत्रिका बागवान का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन साहित्यकारों ने किया। वीणा ठाकुर, प्रत्यक्षा, इरा टाक, वीणा अमृत, अनिल सुलभ ने किया। विमोचन समारोह में जागरण परिवार की ओर से दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, एसोसिएट एडिटर अनंत विजय, ब्रांड जीएम प्रशांत कश्यप उपस्थित थे। बागवान त्रैमासिक पत्रिका है, जिसमें बागवान क्लब के सदस्यों की रचनाएं प्रकाशित होती हैं। इसमें सदस्यों की चयनित रचनाओं में कहानी, कविता, लेख आदि का प्रकाशन किया जाता है।