रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के दरभंगा हाउस स्थित नये भवन के सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न हुईजिसकी अध्यक्षता मुख्य प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. सभी विभागों के राजभाषा कार्यान्वयन में प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए. हिंदी की लोकप्रियता के लिए आंतरिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना चाहिए. हिंदी के क्षेत्र में आगे बढ़ने व कठिन कार्य करने के लिए हम सब लोगों को साहस करना होगा. हिंदी में कार्य करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न विभागों को ज़िम्मेदारी दी. निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि यह राजभाषा की बैठक ही नहीं हैअपितु हमारे कार्य का ही एक महत्त्वपूर्ण भाग है. आपसी सहयोग एवं समन्वय से हमें कदम बढ़ाना होगा. तभी हम राजभाषा के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे. महाप्रबंधक कार्यालय राजभाषा संजय कुमार ठाकुर ने राजभाषा विभाग द्वारा किये गये संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला. उन्होंने आगे राजभाषा संबंधी गतिविधियों से सबको अवगत कराया.

बैठक में मूल रूप से हिंदी में पत्राचारटिप्पण आलेखन व अन्य कार्यालयीन कार्य करने संबंधी प्रोत्साहन योजना और हिंदी पुस्तक लेखन प्रोत्साहन योजना इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई. राजभाषा में विगत तिमाही में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तकनीकी: नगर प्रशासन विभागगैर तकनीकी: श्रमशक्ति/का. एवं औ. विभाग और क्षेत्र: कुजू क्षेत्र को चल शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ हीनराकास उपक्रम के अंतर्गत आयोजित उपक्रम स्तरीय प्रतियोगिताओं में सीसीएल का प्रतिनिधित्व करने वाले विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक राजभाषा संजय कुमार ठाकुर ने किया और धन्यवाद महाप्रबंधक खनन एसआर तालंकार ने दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजभाषा एवं अन्य विभागों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षमहाप्रबंधक एवं राजभाषा नोडल अधिकारी सहित सीसीएल के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे.