अयोध्या: नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार और साकेत महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राम शंकर त्रिपाठी के महाप्रयाण पर स्थानीय हिंदू इंटर कालेज में एक श्रद्धांजलि सभा बुलाई, जिसमें प्रो त्रिपाठी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया. सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह ने की. शिक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि डा त्रिपाठी के साहित्यिक अवदान को शैक्षणिक जगत में सदैव याद किया जाएगा. उन्होंने वास्तव में साहित्य को सिर्फ लिखने-पढ़ने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि जिया भी. एक छात्र के रूप में हिंदू इंटर कालेज से उनके जुड़ाव को सदैव गौरव के साथ याद रखेंगे. प्रवक्ता अनिल खरे ने प्रो त्रिपाठी के सामाजिक, साहित्यिक सरोकार को सदा के लिए अविस्मरणीय बताया.
श्रद्धांजलि सभा के संयोजक व संचालक शिक्षक कामेश मणि पाठक ने बताया कि प्रो त्रिपाठी की हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी तीनों भाषाओं के साहित्य में गहरी रुचि थी. उच्च शिक्षा विभाग में जीवन भर वे एक उत्कृष्ट प्राध्यापक के रूप में जाने जाते रहे. प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह ने कहा कि शब्द उच्चारण को लेकर वह बहुत ही सजग रहा करते थे. उन्होंने वास्तविक रूप से साहित्य को जीने का जीवन भर भरसक प्रयास किया है और जिया भी. श्रद्धांजलि सभा में राम मिलन यादव, प्रकाश चन्द्र, अभिषेक श्रीवास्तव, रंजना सिंह, नम्रता अग्रवाल, मधु सिंह, असित सिंह, देवांशु विक्रम सिंह, प्रवेश, सूरज पटेल, राहुल, शिव कुमार यादव, प्रवीण कुमार निगम, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.