नई दिल्ली: 20वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स का समापन नई दिल्ली के कमानी आडिटोरियम में हुआ. महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित यह फेस्टिवल कमानी आडिटोरियम और श्रीराम सेंटर में सप्ताह भर चला, जिसमें देश भर से चयनित शीर्ष 10 नामांकित नाटकों का मंचन किया गया. इस फेस्टिवल ने विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का एक जीवंत प्रदर्शन था. फेस्टिवल का समापन प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जहां ‘निहसंगो ईश्वर’ ने कई श्रेणियों में पुरस्कार जीते. अपने 20वें  संस्करण को चिह्नित करते हुए मेटा 2025 ने एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया, जो मंच और मंच के पीछे की प्रतिभाओं को पहचानने और सम्मानित करने का प्रमुख मंच बना हुआ है. यह फेस्टिवल 13 पुरस्कार श्रेणियों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है. इस वर्ष मेटा को पूरे भारत से 367 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी, बुंदेली, मलयालम और कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं के नाटकों का व्यापक प्रतिनिधित्व था. फेस्टिवल में भारतीय रंगमंच और साहित्य में उनके अप्रतिम योगदान के लिए शांता गोखले को मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स प्रदान किया गया. जय शाह ने कहा कि महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स भारत के जीवंत नाट्य जगत को समृद्ध करने और उसकी सराहना करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

इस वर्ष के विजेताओं जैसे कि ‘निहसंगो ईश्वर’, ‘स्वांग: जस की तस’, ‘चंदा बेडनी’, ‘दशानन स्वप्नसिद्धि’ और अन्य सभी ने भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक और फेस्टिवल प्रोड्यूसर संजाय के राय ने कहा कि महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स, भारतीय नाट्य जगत की अद्वितीय प्रतिभा और बहुमुखी रचनात्मकता का उत्सव है. इस फेस्टिवल में 13 विभिन्न प्रतिस्पर्धी विधाओं में पुरस्कार प्रदान किए गए, जो इस प्रकार हैं- बेस्ट प्रोडक्शन- निह्संगो ईश्वर; बेस्ट डायरेक्टर अक्षय सिंह ठाकुर- स्वांग: जस की तस; बेस्ट स्टेज डिजाइन सुमन साहा- निह्संगो ईश्वर; बेस्ट लाइट डिजाइन बादल दास- चंदा बेडनी; बेस्ट साउंड और म्यूजिक डिजाइन अक्षय सिंह ठाकुर- स्वांग: जस की तस; बेस्ट कास्टूम डिजाइन राजेश्वरी कोडगु- दशानना स्वपनासिधी; मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) सुमन साहा- निह्संगो ईश्वर; मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) रंजिनी घोष- चंदा बेडनी; सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) अभिषेक गौतम- स्वांग: जस की तस; सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) चंद्रानी सरकार- निह्संगो ईश्वर; बेस्ट ओरजिनल स्क्रिप्ट निह्संगो ईश्वर – सुमन साहा और सोहम गुप्ता; बेस्ट एन्सेम्बल स्वांग: जस की तस, चंदा बेडनी और बेस्ट कोरियोग्राफी सुभोजित गुहा और मधुमिता चक्रबर्ती चंदा बेडनी. एक विशेष जूरी उल्लेख में युवा प्रतिभा साक्षीथा संतोष को ‘जीवंतय माला में दीया की भूमिका’ में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के पुरस्कृत किया गया. 20वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स ‘मेटा’ के दौरान एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्र, अभिनेता और लेखक कबीर बेदी, प्रसिद्ध थिएटर और फिल्म निर्देशक रजत कपूर, पूर्व राजनयिक और लेखक विकास स्वरूप, और आशा खरगा शामिल थीं.