नई दिल्ली: कर्मा फाउंडेशन ने साहित्य उत्सव ‘वाणी: द पावर आफ वर्ड्स’ का कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में आयोजन किया. इस आयोजन में साहित्य के परिवर्तनकारी सार और इसके प्रेरणादायक प्रभाव को उजागर किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कपिल खन्ना थे. कथक नृत्यांगना शोभना नारायण, विनय चौधरी और कर्मा फाउंडेशन की ध्वनि जैन भी शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में ‘डिजिटल युग में लेखन: ब्लागिंग’, ‘ब्लागिंग और सोशल मीडिया’, ‘स्टोरी टेलिंग’ जैसे विषयों पर विमर्श हुआ. इन सत्रों में युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज, पूर्व राजदूत अमरेंद्र खटुआ, शोवना नारायण, प्रताप सोमवंशी, मुकुल कुमार आदि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन सिंगापुर की आरजे महक अंकर ने किया. इस दौरान पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. बच्चों के लिए भारत की पहली काफी टेबल बुक का विमोचन गया. यह पुस्तक तुलिका सिंह द्वारा लिखी गई है. ‘ग्लोबल इलेक्ट्रानिक कामर्स: थ्योरी एंड केस स्टडीज: डा योगिता शर्मा और डा मोना शर्मा द्वारा रचित यह पुस्तक ई-कामर्स में नवीनतम नवाचारों का विश्लेषण करती है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के उत्सव के तहत देवांश चंद्र का गायन, वेद पाठ, कथक और ओडिशी नृत्य, राजस्थानी और पंजाबी लोक नृत्य और आर्थोपेडिक सर्जन डा यश गुलाटी द्वारा सैक्सोफोन की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में कवियों और कहानीकारों ने अपनी गहन और प्रभावशाली अभिव्यक्तियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. इस सत्र में शामिल प्रमुख नाम थे पंकज सिंह, प्रो चारु कपूर, नित्यानंद तिवारी, दिलदार देहलवी, केतकी नायक, मेघा तिवारी और डा अमना मिर्जा. वहीं इसमें बांसुरी स्वराज, ध्वनि जैन, और वृंदा खन्ना के बीच शासन और समावेशन में शब्दों की भूमिका पर प्रेरणादायक चर्चा की गई. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथियों में वंदना जैन, बृजेश कुंतल, गीतिका तिवारी, अभिलाषा मिश्रा, शैफाली संगल, डा मनीष चौधरी, और डा अमित चावला शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान कर्मा फाउंडेशन की संस्थापक ध्वनि जैन ने समाज को आकार देने में साहित्य की महत्ता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वाणी केवल शब्दों का उत्सव नहीं है; यह एक आह्वान है. यह हमें याद दिलाती है कि साहित्य में क्रांतियों को प्रेरित करने, विभाजन को पाटने, और आशा जगाने की शक्ति है.