नई दिल्लीः स्थानीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में ‘संकल्प’ ने ‘गुरु सम्मान एवं सिविल सेवा परीक्षा 2022 के चयनित प्रतिभागी अभिनंदन समारोह’ का आयोजन किया. इस दौरान ज़िलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार की एवरेस्ट यात्रा पर बनायी गई कॉफ़ी टेबल बुक ‘माउंट एवरेस्ट एक्सपीरियंस द जर्नी’ का विमोचन भी किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय लोक सेवा 2022 में चयनित 400 से अधिक प्रतिभागियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ संकल्प के संस्थापक संतोष कुमार तनेज़ा सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
ज्ञातव्य हो कि रवींद्र कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के पहले और एकमात्र ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने दो-दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता पाई है. उन्होंने भारत सरकार के कार्यक्रमों, जिनमें ‘नमामि गंगे’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ आदि शामिल हैं, की अपील और प्रचार को माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचाया है, और वहां से ‘जल बचाओ’ की अपील भी की है. रविंद्र कुमार ने माउंट एवरेस्ट के दो अलग-अलग मार्गों, नेपाल और तिब्बत की तरफ से इसकी ऊंचाई तक पहुंचे हैं. बिहार के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के बसही पंचायत के रहने वाले रविंद्र कुमार ने नवोदय विद्यालय से इंटर तक की पढ़ाई की. उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली थी. आईएएस बनने के बाद 2015 और 2019 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की.