लखनऊ: स्थानीय चारबाग स्टेशन के बाहर 34वां गांधी पुस्तक मेला लगा हुआ है. मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पद्मश्री से सम्मानित  लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने किया. अवस्थी ने कहा कि सर्वोदय साहित्य एवं अखिल भारतीय सर्वोदय प्रचार प्रसार ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस गांधी पुस्तक मेले का संयोजन पिछले 27 वर्षों से ऐतिहासिक चारबाग रेलवे परिसर में लगातार किया जा रहा है. दो सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाला यह गांधी मेला पुस्तक प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है. इस आयोजन के लिए मेला संयोजक नीरज अरोरा निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं.

अवस्थी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को विश्व भर में फैलाने की आवश्यकता है. यह मेला इस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अवस्थी ने पुस्तक मेला में लगे स्टाल को देखने के बाद कहा कि विशेष बात यह है कि इस मेले में उपलब्ध पुस्तकें, साहित्य, धर्म, दर्शन, बाल साहित्य और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली हैं. गांधी पुस्तक मेला एवं दिव्यांश पब्लिकेशंस के प्रबंध निदेशक और संयोजक नीरज अरोड़ा ने मेले आए प्रमुख लोगों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम में गुमनाम हिंदू राजा टिकैतराय के लेखक और पत्रकार नवल कांत, डा बलवंत सिंह, अंशुमाली शर्मा, सूर्य प्रकाश सूरज, शायर हर्षित मिश्र, कस्तूरी लाल अरोड़ा एवं रविन्द्र सिंह चौहान सहित अनेक रेलवे कर्मचारी भी मौजूद रहे.