बिहार संवादी: जगदीश की पुस्तक का किया विमोचन

जासं, पटनाः बिहार संवादी में शनिवार को वरिष्ठ फोटो पत्रकार जगदीश यादव की पुस्तक ‘व्यू फाइंडर तमाशा मेरे आगे’ का विमोचन गीतकार समीर अनजान, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम और मशहूर रेडियो उद्घोषक यूनुस खान ने किया। जगदीश ने कहा कि मैंने कई प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल को देखा। उनसे मिले ऐसे अनुभव जिन्हें समाचार पत्र में स्थान नहीं दिया जा सकता, उसे पुस्तक जगह दी। उन्होंने कहा कि मुख्यतः यह पुस्तक अखबार से जुड़े लोगों के लिए है।