नई दिल्लीः साहित्यायन ट्रस्ट आगामी 4 सितंबर को अपना स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. इस अवसर पर ट्रस्ट ने प्रख्यात लेखिका चित्रा मुद्गल और योगबीर हांडा को 'साहित्यायन समष्टि साधक सम्मान-अर्पण' की घोषणा की है. ट्रस्ट के कर्ताधर्ता ब्रजेंद्र त्रिपाठी के अनुसार इस अवसर पर करुणा पांडेय की बालकृति मुन्नू की म्याऊं का लोकार्पण के अलावा डॉ सरदार मीणा और विमला नेगी का कविता पाठ और अमन संदीप वर्मा का नृत्य होगा. कार्यक्रम की शुरुआत धीरा वर्मा की वंदना से होगी और स्थापना दिवस व्याख्यान विश्वनाथ त्रिपाठी देंगे. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के विष्णु दिगंबर मार्ग स्थित हिंदी भवन में सायं साढ़े बजे से आयोजित है.
योगबीर हांडा के साथ 'साहित्यायन समष्टि साधक सम्मान-अर्पण' पाने वाली लेखिका चित्रा मुद्गल हिंदी साहित्य का चिर-परिचित नाम हैं. उनके अब तक तेरह कहानी संग्रह, तीन उपन्यास, तीन बाल उपन्यास, चार बाल कथा संग्रह, पांच संपादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. आठ भाषाओं में अनूदित उनके उपन्यास 'आवां' को देश के छह प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं जिनमें यूके कथा सम्मान और व्यास सम्मान शामिल हैं. वह अपने उपन्यास 'एक ज़मीन अपनी' के लिए सहकारी विकास संगठन मुंबई द्वारा फणीश्वरनाथ 'रेणु' सम्मान के अलावा रूस के 'पुश्किन सम्मान' व हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा साहित्यकार सम्मान से भी नवाजी जा चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली दूरदर्शन के लिए 'वारिस' जैसी फ़िल्म का निर्माण भी किया था. साहित्य और लेखन के साथ समाजसेवा के उद्देश्य से साहित्यायन ट्रस्ट की स्थापना 4 सितंबर को साल 2015 में की गई थी.