नई दिल्ली: चंदा बेड़नी की कहानी बुंदेलखंड में बेड़नी जनजाति के बहाने महिलाओं के प्रति अन्याय के सवाल को उजागर करती है. चंदा बेड़नी बुंदेलखंड की बेड़नी जनजाति की एक वेश्या है. राजाओं को नाच-गाने और तरह-तरह के मनोरंजन से खुश रखना इनका पेशा है. चंदा इस कहानी की मुख्य नायिका है. उसके जीवन में प्यार आता है, पर अंत में उसका परिणाम दुखद होता है. अनिरुद्ध सरकार द्वारा निर्देशित नाटक ‘चंदा बेड़नी’ से ‘महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स’ के 20वें संस्करण की शुरुआत हुई. राजधानी के कमानी सभागार में अलखनंदन द्वारा लिखित इस नाटक ने दर्शकों को बुंदेलखंड की जीवंत संस्कृति का स्वाद चखा दिया. बेड़नी जनजाति में महिलाएं ही मुख्य रूप से कमाती हैं. चंदा के जीवन में तब मोड़ आता है जब एक ब्राह्मण लड़का उससे बेहद शिद्दत से प्रेम करने लगता है. यह प्रेम उसकी जिंदगी बदल देता है. पर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी जाती है.
इस अवसर पर 2020 और 2023 के सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा पुरस्कार विजेता दो नाटकों ‘फार द रिकार्ड’ और ‘हुंकारो’ का पुस्तक रूप में विमोचन भी मेटा के 20वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में किया गया. ‘हुंकारो’ के सह-लेखक चिराग खंडेलवाल और अरविंद चरण, और ‘फार द रिकार्ड’ के नाटककार कृति पंत, कृतिका भट्टाचार्जी, निहारिका लायरा दत्त, निखिल मेहता, क्षितिज मर्विन, कृति पंत, प्रशांत प्रकाश, नील सेनगुप्ता, और ध्वनि विज, वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी भी उपस्थित थे. भारतीय रंगमंच की जीवंत परंपरा को प्रोत्साहित करने और देश भर के प्रतिभाशाली कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सप्ताह भर चलने वाला उत्सव, रंगमंच प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव लेकर आया है, जिसमें देश भर से चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ नाटकों का मंचन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में, रंगमंच जगत की कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं. जिनमें निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री लिलेट दुबे; कठपुतली कलाकार और ‘इशारा कठपुतली थियेटर’ के निदेशक दादी पुदुमजी; फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा; मुंबई के ‘नेशनल सेंटर फार द परफार्मिंग आर्ट्स’ के थिएटर और फिल्म प्रमुख ब्रूस गथरी; और वरिष्ठ मीडिया और थिएटर व्यक्तित्व सुनीत टंडन शामिल थे. इस उत्सव में न केवल पुरस्कृत नाटकों का मंचन होगा, बल्कि यह रंगमंच कला पर गहन चर्चाओं और कार्यशालाओं का भी आयोजन करेगा, जिससे दर्शकों और कलाकारों के बीच संवाद को बढ़ावा मिलेगा.