लखनऊ: कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर देश के कई हिस्सों में अलग-अलग आयोजन हुए. लखनऊ के वसुन्धरा फांउडेशन ने बच्चों के बीच निबंध लेखन, कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई. संस्था की सचिव मीनू श्रीवास्तव के अनुसार इस तरह बच्चों को साहित्य सम्राट प्रेमचंद के लेखन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. अध्यक्ष उमेश सिंह के अनुसार फाउंडेशन सरकारी विद्यालयों में समय-समय पर महापुरुषों से संबंधित कार्यक्रम कराता रहता है, जिससे वंचित वर्ग के बच्चों को भी प्रोत्साहित कर उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा सके. कार्यक्रम में प्रधानाचार्या शशि राय एवं शिक्षिका निताशा सिन्हा, मंजरी द्विवेदी, ज्योत्सना सिंह तथा वसुंधरा फाउंडेशन के रमाकांत श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अवधेश शुक्ला, आलोक सिन्हा, वीके श्रीवास्तव, आरआर मौर्य आदि का सहयोग रहा. संयोजक राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक निबंध प्रतियोगिता में काजल, माही, आरती, मोनी और नेहा; कविता पाठ में अपूर्वा, अवनी और माही तथा भाषण प्रतियोगिता में आरती, सना और गुड़िया विजेता रहीं. सभी प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की प्रतियां भेंट की गईं.
इसी तरह राजस्थान के कोटा स्थित ‘संगम अकादमी’ ने साहित्य सेवियों को ‘मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान’ से नवाजा. संस्था के निदेशक ओम प्रकाश लववंशी के मुताबिक डा सुरेश लाल श्रीवास्तव को ‘मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुरभि साहित्य संस्था महाराष्ट्र की संस्थापिका व अध्यक्ष सुचिता कुंभारे, भावना, कला एवं साहित्य फाउंडेशन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष भावना शर्मा भी उपस्थित थी. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पंडित रामेश्वर प्रसाद ज्योतिषी मेमोरियल सोसाइटी के संयोजक ब्रिजेश शर्मा, संरक्षक हीरालाल मिश्र ‘मधुकर’, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य यदुनाथ प्रसाद यादव, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डा तारा वर्मा, रंजना, शिक्षिका छाया मौर्या, रेनू, निर्मला चौरसिया, सत्यवती, शिक्षक गजेन्द्र पाल, पारसनाथ पाल, मुकेश कुमार, राम जतन वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, पंकज वर्मा आदि ने श्रीवास्तव को मिले इस सम्मान पर खुशी जताई है.