भीलवाड़ा: युगीन साहित्य प्रवाह संस्थान का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. इस अवसर पर आठ साहित्यकारों का अभिनन्दन भी हुआअध्यक्ष डा सत्यनारायण सत्य ने अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार व्यास ‘आस‘ के नाम का प्रस्ताव रखा, जो ध्वनिमत से पारित हुआ. उपाध्यक्ष पद पर सूर्यप्रकाश पारीक तथा रामावतार शर्मा, महासचिव योगेश दाधीच योगसा, सहसचिव रोहित सुकुमार, कोषाध्यक्ष चन्द्रेश टेलर, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश परासर, मीडिया प्रभारी मनीष भट्ट तथा महिला मंत्री अमिता पारीक को मनोनीत किया गया. इसी तरह राजसमन्द जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जांगिड़, शाहपुरा के घनश्याम शर्मा बादल, मालपुरा के राजकुमार सोनी राज, केकड़ी के विष्णु कुमार द्विवेदी को मनोनीत किया गया. भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी. अधिवेशन में जिन आठ साहित्यकारों का अभिनन्दन हुआ, वे गोपाल लाल दाधीच, डा भैरूं लाल गर्ग, डा सत्यनारायण सत्य, कार्टूनिस्ट केजी कदम, प्रकाश परासर, नारायण भदाला, डा दीपेश विश्नावत और पुखराज सोनी हैं. साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए इनका अभिनंदन किया गया.
व्यवस्थापक कृष्णगोपाल सेन के अनुसार युगीन साहित्य प्रवाह संस्थान क्व दो दिवसीय अधिवेशन में सत्येंद्र मंडेला, अज़ीज ज़ख्मी, डा अवधेश जौहरी, रशीद निर्मोही, मदन दाधीच, ओम उज्ज्वल, अश्विनी व्यास, मनीष भट्ट, चंद्रेश टेलर, राज सोनी ‘मालपुरा‘, अजित सिंह ‘जयदेव‘, रामेश्वर रमेश, शायर रईस रायपुरी, डा सुरेंद्र लोढ़ा, मनमोहन सोनी, अंजनी कुमार ‘समर्थ‘, रामचंद्र शर्मा, अशोक जोशी, पुखराज सोनी, ओमप्रकाश शर्मा, प्रशांत चतुर्वेदी, घनश्याम शर्मा, दिनेश दाधीच, शंकरलाल कुमावत, मूमल राजगोपाल, अमिता पारीक, उमा पारीक, सुरेंद्र वैष्णव, महेशचंद्र शर्मा, देवकिशन मेघांश, प्रकाश पाराशर, एमपी नारायण, सुरेंद्र माली, गगन दाधीच, भूपेश दाधीच, आशीष दाधीच, प्रभुदयाल जांगिड़, राजेश सेन, शिव कुमावत, आदित्य जाट, दिनेश प्रजापत, संपत धाकड़, रोहित सुकुमार, अविचल विश्नोई, नारायण भदाला, रामचन्द्र शर्मा सहित लगभग 135 साहित्यकारों की सहभागिता रही. अधिवेशन के समापन पर सामूहिक स्नेहभोज का आयोजन हुआ.