नई दिल्लीः शेख मुजीबुर रहमान की 102वीं जयंती और मुजीब शताब्दी के समापन समारोह में फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक फिल्म 'मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन' का पोस्टर जारी किया है. 'बंगबंधु' पर यह फिल्म भारत और बांग्लादेश के बीच एक ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन समझौते पर आधारित है. फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम मुंबई में इस फिल्म का पोस्टर जारी किया. फिल्म के बारे में बात करते हुए बेनेगल ने कहा कि शेख मुजीबुर रहमान के दमदार जीवन को पर्दे पर लाना उनके लिए एक कठिन काम रहा है. यह एक बहुत ही भावनात्मक फिल्म है. उन्होंने कहा हमने उनके किरदार को बेबाकी से पेश किया है. मुजीब भारत के सच्चे मित्र बने रहे. हमें उम्मीद है कि पोस्टर दर्शकों से जुड़ेगा. एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक रविंदर भाकर ने बताया, “एनएफडीसी ने महान निर्देशकों के साथ फिल्में बनाई है जो आज भी दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. इस परियोजना के लिए एक बार फिर श्याम बेनेगल के साथ जुड़ना निगम के लिए बहुत खुशी की बात है. 'मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन' एनएफडीसी के इतिहास में एक ऐतिहासिक फिल्म होगी. वास्तव में, बीएफडीसी के साथ एक प्रतिष्ठित फिल्म के लिए जुड़ना खुशी की बात है.“
बीएफडीसी की प्रबंध निदेशक नुज़हत यास्मीन ने कहा कि मैं फिल्म की रौनक को देखने के लिए अभिभूत हूं. 'मुजीब – द मेकिंग ऑफ ए नेशन' हमारे लिए एक भावना है. बीएफडीसी की ओर से मैं अपने समकक्षों को बधाई देना चाहती हूं जो इस सपने को साकार करने के लिए हमारे साथ खड़े रहे. बांग्लादेश श्याम बेनेगल के बंगबंधु की बायोपिक के संस्करण को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वह एक महान फिल्म निर्माता हैं, जिनकी हम सभी बहुत प्रशंसा करते हैं. शेख मुजीबुर रहमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरिफिन शुवो ने कहा, “मुजीब की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हूं. यह एक सपना के सच होने जैसा है. मैं इस प्रतिष्ठित परियोजना का हिस्सा बनने और खुद श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह फीचर फिल्म मेरे और मेरे देश के लिए कितनी बड़ी है, इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैंने भारत में फिल्म के निर्माण के दौरान गर्मजोशी और महान आतिथ्य को महसूस किया. उम्मीद है कि मैंने उनकी भूमिका को उचित तरीके से निभाई है और दर्शक मुझसे जुड़ेंगे और फिल्म को उसी तरह पसंद करेंगे, जिस तरह से वे बंगबंधु से प्यार करते हैं.” याद रहे कि भारत और बांग्लादेश ने बंगबंधु की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शेख मुजीबुर रहमान पर एक बायोपिक बनाने की घोषणा की थी, जो अब जाकर पूरी हुई है.