नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने मैथिली भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा कर दी है. साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव की विज्ञप्ति के मुताबिक मैथिली भाषा के लिए जगदीश प्रसाद मंडल को उनके उपन्यास 'पंगु' के लिए दिए जाने की घोषणा की है. इस पुस्तक का चयन त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए किया है. साहित्य की लगभग हर विधा में मंडल ने अपनी छाप छोड़ी है. नाटक, गीत, काव्य, कथा, उपन्यास आदि विधाओं में उनकी सौ से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.

साहित्य अकादमी के नियमानुसार निर्णायकों के बहुमत के आधार पर इस पुरस्कार की घोषणा की गई है. निर्णायक मंडल के सदस्य जिन्होंने पुरस्कार की अनुशंसा की उनके नाम हैं  डॉ रूप नारायण चौधरी, रामनारायण सिंह एवं डॉ बीके मिश्रा. पुरस्कार के रूप में  पुरस्कृत लेखक को दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह 'साहित्योत्सव' में एक उत्कीर्ण ताम्र फल, शाल और एक लाख रुपए की राशि 11 मार्च, 2022 को दी जाएगी.