नाहन: शंखनाद सामाजिक संगठन द्वारा हिमाचल निर्माता डा यशवंत सिंह परमार की जयंती पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से डा परमार को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शंखनाद संगठन के निदेशक डा श्रीकांत अकेला ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य डा परमार की याद में साहित्यकारों और कवियों के योगदान को प्रस्तुत करना था. कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अजय पाठक ने हिस्सा लियाजबकि सेवानिवृत्त डीएफओ डा प्रदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के राज्य अध्यक्ष  ललित शर्मा ने की और संचालन वरिष्ठ कविलेखकऔर गीतकार दिलीप वशिष्ठ ने किया.

मुख्य अतिथि डा अजय पाठक ने कवियोंलेखकोंऔर साहित्यकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कविलेखक और साहित्यकार समाज में जन के मन की बात लिखें और समाज को जागरूक करने का प्रयास करेंयही असली साहित्य सेवा है. कवि सम्मेलन में जिला सिरमौर से दो दर्जन से अधिक साहित्यकारों ने भाग लिया. प्रमुख कवियों और साहित्यकारों में दीप राज विश्वासकयुम सैय्यदचिरानंदप्रदीप शर्माविजय रानी बंसलअनु भारद्वाजमीनाक्षी वर्माबाल कवि दिव्यांशसरला गौतमरेणू गोस्वामीसुनिता भारद्वाजप्रताप पराशरडा ईश्वर राहीअनुजमनीष कुमारराम कुमार सैनीदिलीप वशिष्ठडा श्रीकांत अकेलाडीएल चौहानपंडित लायक राम भारद्वाजललित शर्मा और संतोष पोजटा शामिल थे. मुख्य अतिथि डा अजय पाठक ने भी अपनी कविताओं से उपस्थित श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी. इस अवसर पर चेतना शर्मायोगी गिरीश शर्मासमाजसेवी उषा शर्मासुनीता शर्माराकेश भारद्वाज सहित अनेक शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थित थे.