लखनऊ: अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका कमलेश चौहान गौरी के उपन्यास ‘सात जन्म के बाद’ का विमोचन लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने होटल बेस्ट वेस्टन में किया. संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लेखिका कमलेश चौहान गौरी ने विदेश में रहकर भी अपने देश के प्रति प्रेम को बनाये रखा, जो बेहद सराहनीय है.
कमलेश चौहान गौरी का यह तीसरा उपन्यास है.जो भारतीय परिवेश में राजपूताना परंपराओं और जीवनशैली पर आधरित एक प्रेम कहानी है. उपन्यास के विमोचन समारोह का संचालन साबिरा हबीब और संयोजन मोनिका भोनवाल ने किया था. इस अवसर पर गायिका मालविका हरिओम, शायरा डाक्टर अंजना सिंह सेंगर, पूर्व आईएएस राजेन्द्र भोनवाल, राम भुवन सिंह और केपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
लेखिका कमलेश चौहान गौरी का जनम पंजाब में हुआ था. शादी के बाद वह अमेरिका में रहने लगी. इसके बाद भी उनके दिल में भारत बसा रहा. कमलेश ने बताया कि यह मेरा तीसरा उपन्यास है.जो एक प्रेम कहानी पर लिखा गया है.