जागरण संवाददातागोरखपुर : संवादी में पहुंचे सदर सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्ल मो. रफी के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने इसकी और संवादी कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। कहा कि जागरण संवादी अद्वितीय है। 750 से ज्यादा फिल्में कर चुका हूं लेकिन ऐसा कार्यक्रम शायद ही देखा। उन्होंने लापता लेडीज के आस्कर में पहुंचने के साथ ही अपने फिल्मी जीवन के 34 वर्ष के संघर्षों के बारे में बताया। किस तरह वह मो. रफी के घर के सामने खड़े रहते थेमहबूब स्टूडियोदिलीप कुमार के साथ फिल्म आदि पर प्रकाश डाला। श्रोताओं के अनुरोध पर सांसद रवि किशन शुक्ल ने ‘सूतल सइयां के जगावा हो रामा’ गीत सुनाया। सांसद के अनुरोध पर इस गीत की लाइनों को लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने मंच पर पहुंचकर पूरा किया।