पटना: साहित्यिक संस्था सृजन संगति और आनंदाश्रम के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध कवि और साहित्यकार डा भोला प्रसाद सिंह 'तोमर' की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा-सह काव्य गोष्ठी का आयोजन अवर अभियंता संघ अदालतगंज पटना के सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की कथाकार साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शिवनारायण थे. आयोजन का शुभारंभ प्रवीर कुमार विशुद्धानन्द के वीणा वादिनी वन्दना से हुआ. सुपरिचित कवि और साहित्यकार हृषिकेश पाठक के संयोजन और आचार्य विजय गुंजन के संचालन में यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे तक चला. मुख्य अतिथि के रूप में डा. शिवनारायण ने तोमर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने तोमर के मित्र साहित्यकार विशुद्धानंद के साथ बितायी स्मृतियों को भी साझा किया एवं राजकुमार प्रेमी को दीन से प्रेमी बनाने की भी स्मृतियां साझा कीं. कवि राजकुमार प्रेमी ने तोमर की एक रचना 'बेटी' का सस्वर पाठ भी किया.
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कथाकार और कवि शंभु पी सिंह और कवयित्री डा. भावना शेखर ने डा. भोला प्रसाद सिंह 'तोमर' के व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्यापक रूप से चर्चा की. दूसरे चरण में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राजकुमार प्रेमी,भगवती प्रसाद द्विवेदी, डा.विजय प्रकाश, शंभु पी.सिंह, हृषिकेश पाठक, शहंशाह आलम, अरविन्द पासवान, आचार्य विजय गुंजन, आनन्द किशोर शास्त्री, कमलेन्द्र झा 'कमल', गणेश झा, आर. प्रवेश, उमाशंकर सिंह, जयप्रकाश पुजारी, सिद्धेश्वर, प्रभात कुमार धवन और कवि घनश्याम के अलावा कवयित्री डा.भावना शेखर, नीलू अग्रवाल,आशा कुमारी, लता पराशर आदि ने विभिन्न विषयों पर अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया.