अजमेरः राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत की ओर से लगा अजमेर पुस्तक मेला भारी संख्या में पुस्तक प्रेमियों को तो आकर्षित कर ही रहा है, उसके साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देश और राज्य के जानेमाने साहित्यकार, लेखक शामिल हो मेले की गरिमा बढ़ा रहे हैं. गीतों की बहार नामक कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गीतकार, साहित्यकार लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, ममता किरण, गोपाल गर्ग, सुरेंद्र चतुर्वेदी, नीलोत्पल मृणाल, अरुण सहरिया, सादिक ने अपने गीतों, कविताओं से लोगों को आनंदित कर दिया. इसी तरह दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में वरिष्ठ गीतकार धनंजय सिंह भी पीछे न रहे. पौने तीन घंटे से अधिक चलने वाले गीत संध्या का संचालन डॉ संदेश त्यागी ने किया. इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त ने भी अपना एक गीत सुना कर श्रोताओं को चौंका दिया. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से हिंदी के सहायक संपादक डॉ ललित किशोर मंडोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया.
पुस्तक मेले के दौरान ही हुए एक अन्य आयोजन में अजमेर लेखिका मंच की प्रतिष्ठित महिला रचनाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की सदस्य संगीता सेठी थीं, तो अध्यक्षता शहर के जानेमाने गजलकार सुरेंद्र चतुर्वेदी ने की. कार्यक्रम में सभी रचनाकारों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया और अपनी रचनाएं सुनाईं. अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र चतुर्वेदी ने रचनाकारों की चुनिंदा रचनाओं को एकत्रित कर एक पुस्तक प्रकाशित करने की घोषणा भी की. इस कार्यक्रम में युवा कवि मोहि माथुर तथा एलवीरा फर्नांडिस की पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया. कार्यक्रम में डॉ.रीना व्यास , डॉ छाया शर्मा, खुशबू राठौड़, अरूणा माथुर, पूजा, नीलिमा त्यागी, कालिद नंदनी शर्मा, त्रषि माथुर, अभिलाषा, उषा मिश्रा, गुलशा बेगम, उषा त्रिपाठी, डॉ नीलिमा, सबा खान, सहर खान, सोनू सिंघल, नंदिता चौहान, कविता जोशी एवं कविता अग्रवाल, एनबीटी के कार्यकारी अधिकारी ,अजमेर प्रशासन के अधिकारी गण तथा अन्य सभी पुस्तक प्रेमियों से सभागार खचाखच भरा हुआ था. संचालन अजमेर लेखिका मंच की संयोजिका मधु खंडेलवाल ने किया. धन्यवाद रशिका महर्षी ने दिया.